Janhvi Kapoor ने अपने हाथों से शिखर पहाड़िया को खिलाया खाना, यूजर्स बोले- पत्नी धर्म निभा रही..
जाह्नवी कपूर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को अपने हाथों से खाना खिला रही हैं.
Janhvi Kapoor: इस वक्त हर कोई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग के लिए कान्स पहुंचा हुआ है. अनंत और राधिका की प्री वेडिंग की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में जाह्नवी कपूर अपने ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया पर प्यार लुटाती दिख रही हैं. एक्ट्रेस अपने हाथों से शिखर को खाना खिलाती नजर आ रही हैं.
जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस क्रूज पर अनंत और राधिका की प्री वेडिंग को एन्जॉय कर रही हैं और कुछ खा रही हैं.
जाह्नवी कपूर का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में जाह्नवी के साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड Shikhar Pahariya भी दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस अपने हाथों से उनको कुछ खिलाती है. नेटिजन्स वीडियो देख जाह्नवी कपूर की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा भगवान इनको किसी की नजर न लगे. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा वाह क्या जोड़ी है. तीसरे यूजर ने लिखा दोनों में कितना प्यार है. वहीं एक यूजर ने लिखा जाह्नवी कपूर अभी से पत्नी धर्म निभा रही है. वहीं एक ने लिखा जाह्नवी कपूर पत्नी मैटेरियल है.
आपको बता दें कि शिखर और जाह्नवी कपूर के अफेयर की काफी चर्चाएं चल रही थीं. लेकिन इन दोनों के प्यार पर मुहर तो तब लगी जब जाह्नवी कपूर एक इवेंट में शिखर के नाम का पैंडेंट पहन कर आई. इस वीडियो के बाद इनके अफेयर की खबरों को लोगों ने सच मान लिया.
हालांकि, जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया एक दूसरे पर प्यार बरसाने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं. दोनों सोशल मीडिया के जरिए भी एक दूसरे पर प्यार बरसाते रहते हैं.