Janhvi Kapoor: वडोदरा कार एक्सीडेंट में लॉ स्टूडेंट पर भड़कीं जान्हवी कपूर, महिला की मौत पर कहा कुछ ऐसा सब हैरान!
वडोदरा में कार से दोपहिया बाइक को टक्कर मारने वाली घटना पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपना रिएक्शन शेयर किया है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जान्हवी ने लिखा, 'यह भयावह और क्रोधित करने वाला है. मुझे इस बात से बहुत दुख है कि कोई भी व्यक्ति इस तरह के व्यवहार को लेकर सोच रहा है, चाहे वह नशे में हो या नहीं.'
Janhvi Kapoor: गुजरात के वडोदरा में लॉ स्टूडेंट रक्षित चौरसिया के अपनी कार से दोपहिया बाइक को टक्कर मारने के बाद हर तरफ सनसनी फैल गई है. अब इस घटना पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपना रिएक्शन शेयर किया है. बता दें की वडोदरा में हुए इस कार एक्सिडेंट में जिसमें एक महिला की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त गाड़ी चलाने वाले रक्षित चौरसिया शराब के नशे में था. जिस महिला की मौत हुई, वह स्कूटी चला रही थी, जबकि घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जान्हवी ने लिखा, 'यह भयावह और क्रोधित करने वाला है. मुझे इस बात से बहुत दुख है कि कोई भी व्यक्ति इस तरह के व्यवहार को लेकर सोच रहा है, चाहे वह नशे में हो या नहीं.'
लॉ स्टूडेंट ने मारी दोपहिया वाहन को टक्कर
मीडिया से बात करते हुए चौरसिया ने इस बात से इनकार किया कि उनकी कार ने दोपहिया वाहन को टक्कर मारी थी. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने वाहन पर कंट्रोल खो दिया, तब वह 50 किमी/घंटा की गति से गाड़ी चला रहे थे.
गाड़ी से उतरकर की एक और राउंड की डिमांड
वहां मौजूद लोगों ने बताया की वह इंसान नशे में लग रहा था. इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि गाड़ी से टक्कर मारने के बाद वह अपनी गाड़ी से बाहर निकलते है और 'एक और राउंड' चिल्लाते हुए सुना गया था, उसके बाद एक लड़की का नाम, 'निकिता, निकिता' और फिर अचानक 'ओम नमः शिवाय' का जाप करते हुए सुना गया. चौरसिया का दोस्त, जो दुर्घटना के समय कार में भी था, उसकी पहचान कार के मालिक मीत चौहान के रूप में हुई है. वह घटनास्थल से भागने में सफल रहा.