Janhvi Kapoor Boyfriend Shikhar Pahariya: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. बता दें कि एक्ट्रेस शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. हाल ही में शिखर चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल उनके लिए एक यूजर ने ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसे उनका गुस्सा फूट पड़ा है. चलिए जानते हैं कि आखिर शिखर क्या करते हैं.
क्या करते हैं जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया?
आपको बता दें कि शिखर पहाड़िया भारत के पूर्व गृह मंत्री सुशीकुमार शाइन के पोते और अभिनेत्री स्मृति शिंदे के बेटे हैं. शिखर के भाई वीर पहाड़िया ने हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है. वहीं जान्ह्ववी कपूर और शिखर के रिश्ते को लेकर पिछले कुछ समय से अफवाहें चल रही हैं कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया की कुल संपत्ति 83-84 करोड़ रुपये है, जो लगभग 10 मिलियन डॉलर के बराबर है. शिखर के पास बिजनेस, और एक पारिवारिक विरासत है. शिखर लैविश लाइफ जीते हैं. इतना ही नहीं वह लग्जरी कारों के शौक के लिए जाने जाते हैं, जिसमें लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर का मालिक होना भी शामिल है.
बॉलीवुड से नहीं कोई नाता, राजनीतिक परिवार से रखते हैं ताल्लुक
शिखर एक राजनीतिक परिवार से आते हैं, उनके दादा सुशील कुमार शिंदे 2003 से 2004 तक महाराष्ट्र के 15वें मुख्यमंत्री रहे हैं. उनके पिता संजय पहाड़िया एक बिजनेसमैन हैं और उनकी मां स्मृति शिंदे सोबो फिल्म्स की प्रबंध निदेशक हैं. शिखर ने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. इसके बाद उन्होंने रीजेंट यूनिवर्सिटी लंदन से ग्लोबल फाइनेंशियल मैनेजमेंट में बीए किया है. काम की बात करें तो आपको बता दें कि शिखर एक बिजनेसमैन हैं और उनका बॉलीवुड से कोई नाता नहीं है, हालांकि शिखर के इंडस्ट्री में कई दोस्त जरुर हैं.
हाल ही में अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने तब एक ट्रोल को आड़े हाथों ले लिया जिसने उनकी एक पुरानी पोस्ट पर उनकी जाति पर टिप्पणी की थी. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रोल को टिप्पणी करने के लिए फटकार लगाई और कहा कि ट्रोल को खुद को शिक्षित करने और इतना अज्ञानी न बनने की आवश्यकता है.