menu-icon
India Daily

Avatar 3: 'आपका खून खौल सकता है...', 'अवतार 3' को लेकर जेम्स कैमरून ने कर दिया बड़ा खुलासा

जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' 2022 में रिलीज हुई थी. यह 2009 में आए फिल्म के पहले पार्ट के 13 साल बाद रिलीज हुई थी. अब इसका तीसरा पार्ट 2025 में रिलीज होगा. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर ने 'अवतार 3' को लेकर फैंस को के सामने कई खुलासे किए है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Avatar 3
Courtesy: social media

Avatar 3: जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' 2022 में रिलीज हुई थी. यह 2009 में आए फिल्म के पहले पार्ट के 13 साल बाद रिलीज हुई थी. अब इसका तीसरा पार्ट 2025 में रिलीज होगा. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने 'अवतार 3' को लेकर फैंस को के सामने कई खुलासे किए है. 

 'अवतार 3' को लेकर जेम्स कैमरून ने किया बड़ा खुलासा

फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून ने सुझाव देते हुए कहा कि यह अब तक की फ्रैंचाइज़ी का सबसे अलग हो पार्ट सकता है. हाल ही में एक इंटरव्यू में जेम्स ने हिंट दिया कि फिल्म दर्शकों की उम्मीद के परे जा सकती है, उन्होंने चेतावनी दी कि यह वह नहीं हो सकता है जिसके लिए दर्शकों ने साइन अप किया था.

एम्पायर मैगज़ीन के साथ एक इंटरव्यू में अकादमी पुरस्कार विजेता निर्देशक ने 'अवतार 3' के बारे में बात की और बताया कि लोगों को 'अवतार 3' से क्या उम्मीद करनी चाहिए. उन्होंने शेयर किया कि उनका लक्ष्य पिछली दो फ़िल्मों में जो किया गया था उसे दोहराना नहीं है, बल्कि इसके बजाय "साहसी विकल्प" बनाना है, जिसके बारे में शायद दर्शकों ने सोचा भी नहीं होगा."

'आपका खून खौल सकता है...

जेम्स ने कहा, "यह एक मुश्किल बात है. हर कोई जो नई फ़िल्म देखता है, वह कहता है, 'बकवास, मैंने इसके लिए साइन अप नहीं किया था', लेकिन अगर आप साहसी विकल्प नहीं बना रहे हैं, तो आप सभी का समय और पैसा बर्बाद कर रहे हैं. सिर्फ़ इतना ही सफलता पाने के लिए काफी नहीं है, लेकिन यह ज़रूरी है. आपको हर बार अपने पुराने ढर्रे को बदलना होगा."

 

70 वर्षीय फिल्म निर्माता ने इस बात का संकेत देते हुए कि दर्शकों को किस तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसी जगहों पर ले जाया जा सकता है, जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा, "हमारे पास कुछ बहुत ही बेहतरीन एक्शन सेट-पीस हैं. इस फिल्म में आप अपना खून खौल सकता हैं. लेकिन एक कलाकार के रूप में जो हाल ही में 70 साल का हुआ है और जिसने वह सब किया है, मुझे जो एक्साइटेड करता है."

अवतार फिल्म में पहले कभी नहीं देखा

आगे फिल्म निर्देशक जैम्स कैमरून ने कहा कि- "आपने अवतार फिल्म में पहले कभी नहीं देखा है. हमने खेल के इस पार्ट में समाप्त किए गए शॉट्स की संख्या को फिल्म दो की तुलना में दोगुना कर दिया है और फिल्में लगभग बराबर लंबाई की हैं. इसलिए यह हमें वक्र से काफी आगे रखता है, जो कि कुछ ऐसा है जो मैंने पहले कभी अनुभव नहीं किया है. हम उस बिंदु पर पहुंच रहे हैं जहां हम वास्तव में इसमें अच्छे हो रहे हैं."

बता दें कि 'जेम्स कैमरून की अवतार: द वे ऑफ वॉटर' 2022 में रिलीज़ हुई थी. यह 2009 में आए फिल्म के पहले पार्ट के 13 साल बाद आई थी. अवतार: द वे ऑफ वॉटर में सिगोरनी वीवर, केट विंसलेट, क्लिफ कर्टिस, एडी फाल्को और जेमाइन क्लेमेंट भी हैं.