menu-icon
India Daily

Paatal Lok 2: 'पाताल लोक' में हाथीराम का रोल निभाने के लिए जयदीप अहलावत ने लिए 20 करोड़? एक्टर ने खुद बताया सच

'पाताल लोक 2' की रिलीज के आसपास प्रसारित एक सोशल मीडिया पोस्ट और कई समाचार रिपोर्टों में दावा किया गया कि जयदीप ने दूसरे सीज़न के लिए अपनी फीस 50 गुना बढ़ा दी है. अब खुद जयदीप अहलावत ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Paatal Lok 2
Courtesy: social media

Paatal Lok 2: एक्टर जयदीप अहलावत ने 'पाताल लोक' वेब सीरीज में 'हाथीराम' के रोल में खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है. दर्शकों को सीरीज में उनका किरदार काफी पसंद आया है. यूं तो जयदीप ने कई सीरीज से लेकर फिल्मों में काम किया है. जयदीप अहलावत पिछले महीने 'पाताल लोक' के दूसरे सीज़न के साथ इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी की अपने पॉपुलर किरदार में लौट आए. शो जो कि अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होता है, ने अहलावत को सीज़न 1 के साथ देशव्यापी स्टारडम तक पहुंचा दिया. 

'पाताल लोक' के लिए जयदीप अहलावत ने लिए 20 करोड़

'पाताल लोक 2' की रिलीज के आसपास प्रसारित एक सोशल मीडिया पोस्ट और कई समाचार रिपोर्टों में दावा किया गया कि जयदीप ने दूसरे सीज़न के लिए अपनी फीस 50 गुना बढ़ा दी है. ऐसी ही एक पोस्ट में लिखा है, "जयदीप अहलावत ने पाताल लोक सीज़न 1 के लिए 40 लाख चार्ज किए थे, लेकिन सीज़न 2 के लिए इसे बढ़ाकर 20 करोड़ कर दिया." जब एक इंटरव्यू में जयदीप से इसका जिक्र किया, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “अरे यार इतना था तो मुझे बता तो देते. मैं कुछ कर लेता इस पैसे का. है कहां ये पैसा, गया कहां? 

'पाताल लोक' से दो दशक पहले हरियाणा के अभिनेता के लिए शुरू हुई थी जब वह भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) में शामिल हुए थे. हाल ही में उनके एफटीआईआई दिनों की एक वायरल तस्वीर में उन्हें सहपाठियों विजय वर्मा, सनी हिंदुजा, राजकुमार राव और प्रभात के साथ दिखाया गया था. वह बताते हैं, "यह तस्वीर 2007 की है और मुझे यकीन है कि हर किसी की उससे बहुत पहले की अपनी यात्रा थी. हम सभी को संस्थान में शामिल हुए 20 साल हो गए हैं. वह 2005 की बात है."

एक्टर ने खुद बताया सच

जयदीप कहते हैं कि बैचमेट अभी भी संपर्क में हैं. हम अब भी वैसे ही हैं, बकवास कर रहे हैं. हमारे पास अब आमने-सामने का समय कम है, लेकिन हम फोन और संदेशों के जरिए संपर्क में हैं. जब भी हम मिलते हैं, हम फिर से छात्र क्षेत्र में वापस चले जाते हैं."