menu-icon
India Daily

Elon Musk की मां के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं जैकलीन फर्नांडीज, ईस्टर पर इस लुक में नजर आईं एक्ट्रेस

जैकलीन फर्नांडीज ने एलन मस्क की मां मेय मस्क के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर जाकर ईस्टर मनाया. पारंपरिक परिधान पहने हुए एक्ट्रेस प्रार्थना में शामिल हुई. जैकलीन ने मेय के लिए काफी तारीफ जाहिर की. बता दें कि एलन मस्क की मां अपनी पुस्तक लॉन्च के लिए भारत आई हुई हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Jacqueline Fernandez Reached Siddhivinayak Temple:
Courtesy: social media

Jacqueline Fernandez Reached Siddhivinayak Temple: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने एलन मस्क की मां मेय मस्क के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर जाकर ईस्टर मनाया. पारंपरिक परिधान पहने हुए एक्ट्रेस प्रार्थना में शामिल हुई. जैकलीन ने मेय के लिए काफी तारीफ जाहिर की. बता दें कि एलन मस्क की मां अपनी पुस्तक लॉन्च के लिए भारत आई हुई हैं.

एलन मस्क की मां के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं जैकलीन

 

हाल ही में अपनी मां के निधन के बाद जैकलीन फर्नांडीज को एलन मस्क की मां मेय मस्क के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में ईस्टर मनाते हुए देखा गया.अभिनेत्री को मुंबई के प्रतिष्ठित मंदिर में प्रार्थना करते हुए देखा गया.बता दें कि जैकलीन अपने परिवार के साथ चर्च में दिन बिताती थीं, लेकिन इस साल का ईस्टर अलग था. वह अपनी दोस्त मेय मस्क, पॉपुलर सुपरमॉडल एलोन मस्क की मां के साथ सिद्धिविनायक मंदिर गईं. मेय वर्तमान में अपनी पुस्तक 'ए वूमन मेक्स ए प्लान' के प्रमोशन के लिए भारत में हैं.

गोल्डन सूट में नजर आईं एक्ट्रेस

पारंपरिक सुनहरे रंग का सूट पहने और सिर पर दुपट्टा ओढ़े जैकलीन ने मेय के साथ मुंबई के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना की. मेय प्रिंटेड पीले रंग के परिधान में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इन तस्वीरों में दोनों को मंदिर के पुजारी से आशीर्वाद लेते हुए दिखाया गया है. बता दें कि मेय मस्क इस समय अपनी किताब ए वूमन मेक्स अ प्लान के हिंदी संस्करण को लॉन्च करने के लिए भारत में हैं.

जैकलीन की खास दोस्त हैं मेय मस्क

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए जैकलीन ने अपनी दोस्त के लिए अपनी तारीफ जाहिर करते हुए कहा, "अपनी प्यारी दोस्त मेय के साथ मंदिर में आशीर्वाद लेना एक बहुत ही खूबसूरत अनुभव था, जो अपनी किताब लॉन्च करने के लिए भारत आई हुई हैं. मेय की किताब एक महिला के लचीलेपन का प्रतीक है. इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, खासकर यह कि उम्र सिर्फ़ एक संख्या है और इसे आपके सपनों और लक्ष्यों को परिभाषित नहीं करना चाहिए."

इन फिल्मों में नजर आएंगी जैकलीन

यह दौरा इस महीने की शुरुआत में अपनी मां किम के निधन के बाद जैकलीन की पहली बार पब्लिकली सामने आई थी, जिससे एक्ट्रेस के फैंस के लिए राहत भरा टाइम था. काम की बात करें तो जैकलीन को आखिरी बार सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' में देखा गया था, जो इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी. अभिनेत्री वेलकम टू द जंगल और हाउसफुल 5 में नजर आएंगी, दोनों ही फिल्में 2025 में रिलीज होंगी.