menu-icon
India Daily

Jacqueline Fernandez Mother In ICU: अस्पताल में भर्ती हुई जैकलीन फर्नांडीज की मां, काम काज छोड़ मुंबई पहुंची एक्ट्रेस

जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज को मेडिकल इमरजेंसी के बाद मुंबई के बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल और रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है. उन्हें फिलहाल ICU में भर्ती कराया गया है. सोशल मीडिया पर खबर आने के कुछ घंटों बाद, जैकलीन, जो शहर में नहीं थीं, वापस मुंबई लौटीं और एयरपोर्ट पर देखी गईं. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Jacqueline Fernandez Mother In ICU
Courtesy: Social Media

Jacqueline Fernandez Mother In ICU: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज को मेडिकल इमरजेंसी के बाद मुंबई के बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल और रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है. उन्हें फिलहाल ICU में भर्ती कराया गया है. सोशल मीडिया पर खबर आने के कुछ घंटों बाद, जैकलीन, जो शहर में नहीं थीं, वापस मुंबई लौटीं और एयरपोर्ट पर देखी गईं. 

वीडियो में जैकलीन को ब्लैक टॉप के साथ ब्लैक लेदर जैकेट और ब्लू डेनिम जींस पहने देखा गया. वह फोन पर बात कर रही थीं और कार की तरफ जाते समय उन्होंने अपना चेहरा ब्लैक फेस मास्क से ढका हुआ था. 

2022 में जैकलीन की मां को तब स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ा था, जब उन्हें स्ट्रोक हुआ था और उन्हें बहरीन के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले, एक पुराने इंटरव्यू में जैकलीन ने अपनी मां के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनकी मां ने हमेशा उनका साथ दिया गै और उन्हें अपनी मां की बहुत याद आती है. एक्ट्रेस ने कहा था कि वह अभी अपने माता पिता के बिना अकेली ही रहती हैं. अपने माता पिता के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि वह दोनों बहुत मजबूत हैं और उनके लिए उनकी प्रेरणा रहे हैं जो हमेशा एक्ट्रेस को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं.

जैकलीन फर्नांडीज का वर्क फ्रंट

जैकलीन अगली बार वेलकम और हाउसफुल फ्रेंचाइजी की आगामी किस्तों में नजर आएंगी. कॉमेडी फ्रैंचाइजी का पांचवां भाग तरुण मनसुखानी की डायरेक्टेड और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है.

हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, रंजीत, सौंदर्या शर्मा और निकितिन धीर भी हैं. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस सलमान खान की किक 2 का भी हिस्सा होंगी.