हाल ही में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एक इवेंट में शामिल होने के बाद अकेले ही बाहर निकलीं, लेकिन वहां उन्हें पपाराजी ने घेर लिया. इस दौरान वह अपने किसी सिक्योरिटी गार्ड के बिना थीं और पैपाराजी ने उन्हें चारों ओर से घेरे रखा, फोटो खींचने के लिए. इस स्थिति में अभिनेता जैकी श्रॉफ ने आगे बढ़कर सुहाना की मदद की और सुनिश्चित किया कि वह बिना किसी परेशानी के अपनी कार तक पहुंच सकें. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.
Also Read
वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि जैसे ही सुहाना खान इवेंट के बाद बाहर निकलती हैं, पैपाराजी ने उन्हें पूरी तरह से घेर लिया. चारों ओर कैमरे और फ्लैश लाइट्स थे, जो सुहाना के लिए असहज कर सकते थे. इसी बीच, जैकी श्रॉफ जो पीछे से आ रहे थे, उन्होंने सुहाना की मदद करने का फैसला लिया. वह सुहाना से कहते हैं, 'साथ चलो' और पैपाराजी से यह कहते हुए उन्हें रास्ता देते हैं, 'ऐ चल निकल, पतली गली. मुंह पे लाइट मत मार ज्यादा.'
जैकी श्रॉफ का यह मददगार और विनम्र अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद आया. उन्होंने सुहाना की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए उन्हें पैपाराजी से बचने में मदद की और यह सुनिश्चित किया कि वह बिना किसी परेशानी के अपनी कार तक पहुंच सकें.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है और यूजर्स जैकी श्रॉफ की इस दरियादिली की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जैकी श्रॉफ हमेशा दूसरों के लिए खड़े रहते हैं. सुहाना के लिए उनका यह कदम बेहद सराहनीय है.' वहीं, कुछ फैंस ने सुहाना के लिए भी चिंता जताई और कहा कि बॉलीवुड की स्टार किड्स को अक्सर पैपाराजी के अत्यधिक ध्यान का सामना करना पड़ता है, जो उनके लिए असहज स्थिति पैदा कर सकता है.