menu-icon
India Daily

Jaat Social Media Review: 'जाट' में खूंखार बन सनी देओल ने जीता दिल, बॉक्स ऑफिस पर आते ही फैंस से मिला ऐसा रिएक्शन, पढ़ें रिव्यू

एक्टर सनी देओल ने लेटेस्ट फिल्म 'जाट' आज यानी 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. सनी देओल के फैंस इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार एक्टर के फैंस बॉक्स ऑफिस पर 'जाट' को देखने पहुंच रहे हैं. चलिए जानते हैं कि फिल्म 'जाट' कैसी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Jaat Social Media Review:
Courtesy: social media

Jaat Social Media Review: बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों से गदर मचा चुके एक्टर सनी देओल ने लेटेस्ट फिल्म 'जाट' आज यानी 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. सनी देओल के फैंस इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार एक्टर के फैंस बॉक्स ऑफिस पर 'जाट' को देखने पहुंच रहे हैं. चलिए जानते हैं कि फिल्म 'जाट' कैसी है और दर्शकों से इस फिल्म को कैसा रिव्यू मिल रहा है.

'जाट' में खूंखार बन सनी देओल ने जीता दिल

सनी देओल की फिल्म 'जाट' आज सिनेमाघरों में रिलीज गई है और इसकी पहला रिव्यू एक्स पर आ गया है. फैंस इस फिल्म की तुलना सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' से भी कर रहे हैं और सनी देओल की एक्शन फिल्म को 'बेहतर' बता रहे हैं. फिल्म में रणदीप हुड्डा, सनी देओल के अलावा रेजिना कैसांद्रा, आयशा खान, सैयामी खेर और जरीना वहाब भी हैं. एक्शन से भरपूर सनी देओल की 'जाट' को फैंस से शानदार रिव्यू मिल रहा हैं, जो 'गदर 2' की ब्लॉकबस्टर हिट के बाद सनी के दमदार अवतार को देखकर खुश हैं. 

अगर पहले रिव्यू पर भरोसा किया जाए तो सनी देओल की 'जाट' फैंस को खुश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. शो के यूएस प्रीमियर में शामिल हुए एक फैन ने लिखा, 'रणदीप हुड्डा और सनी देओल की एंट्री के लिए क्या शुरुआत और तैयारी है. पक्का दोनों का आमना-सामना होगा.' 

सलमान खान, रश्मिका मंदाना स्टारर 'सिकंदर' से फिल्म की तुलना करते हुए फैन ने कहा, 'जाट फिल्म का इंटरवल, दूसरे हाफ में धमाका होने वाला है. कम से कम 'सिकंदर' से तो बेहतर, कोई फालतू रोमांस नहीं, कोई फालतू गाना नहीं. जो दर्शकों को देखना है, वो शुरू से ही सही है. एक्शन..एक्शन और एक्शन, लव यू सनी पाजी.'

एक और फैन ने फिल्म की पूरी कास्ट को टैग किया और लिखा, 'जरूर देखें फिल्म जाट..पूरी जनता.' एक फैन ने दावा किया कि यह फिल्म निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की पहली हिंदी ब्लॉकबस्टर साबित होगी और कहा, 'जाट फिल्म ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड में गोपीचंद मालिनेनी के लिए पहली ब्लॉकबस्टर हैट्रिक फॉर यू सर.'