Jaat release date: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म ‘जाट’ के निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज से पहले एक बड़ी घोषणा की है. निर्माताओं ने एक वीडियो क्लिप शेयर कर बताया कि इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह एक खतरनाक विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही, मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी साझा कर दी है.
गुरुवार को सोशल मीडिया पर 'माइथ्री मूवी मेकर्स' ने विनीत कुमार सिंह का एक पोस्टर जारी किया, जिसमें वह ‘सोमुलु’ के किरदार में बेहद दमदार नजर आ रहे हैं.
Meet the supremely talented @vineetkumar_s as the baddie 'Somulu' from the world of #JAAT 💥💥#JaatVsSomulu will be epic on the big screens ❤🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) March 20, 2025
▶️ https://t.co/uJhNzzInri
GRAND RELEASE WORLDWIDE ON APRIL 10th.#BaisakhiWithJaat
Starring Action Superstar @iamsunnydeol… pic.twitter.com/DJ3LIIKm7z
10 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
इस घोषणा के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट 10 अप्रैल को तय कर दी गई है. खास बात यह है कि यह फिल्म महावीर जयंती के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
जयपुर में होगा ‘जाट’ का ट्रेलर लॉन्च
फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी मेकर्स ने रोमांच बढ़ा दिया है. 22 मार्च को जयपुर के 'विद्याधर नगर स्टेडियम' में एक भव्य कार्यक्रम में ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा.
टीज़र ने पहले ही मचाई हलचल
दिसंबर में रिलीज हुए ‘जाट’ के टीज़र ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया था. टीज़र में सनी देओल को बेहद आक्रामक अंदाज में देखा गया था. यह टीज़र महज एक मिनट से थोड़ा ज्यादा लंबा था, लेकिन इसमें दमदार एक्शन की झलक दिखी थी. इसमें दिखाया गया कि कैसे एक किरदार डंबल के नीचे कुचल जाता है, पुलिसवाले हवा में उड़ते हैं और सनी देओल पूरी तरह से जानवर की तरह तबाही मचाते नजर आते हैं.