menu-icon
India Daily

Jaat: लोगों पर चढ़ा 'जाट' का 'फीवर', फिल्म देखने के लिए ट्रकों और ट्रैक्टरों में सवार होकर पहुंचे सनी देओल के फैंस, वीडियो वायरल

सनी देओल के फैंस हरियाणा में ट्रकों और ट्रैक्टरों में भरकर अभिनेता की हालिया रिलीज फिल्म जाट को देखने के लिए पहुंचे. वीडियो में लोगों को सड़क पर नाचते और फिल्म की रिलीज का जश्न मनाते भी देखा जा सकता है. 'जाट' 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी और इसने पहले दिन 9.50 करोड़ रुपये कमाए है. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Jaat
Courtesy: social media

Jaat: अभिनेता सनी देओल अपनी नई फिल्म 'जाट' के साथ सिनेमाघरों में वापस आ गए हैं. यह फिल्म 10 अप्रैल, गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. 'जाट' का बुखार पूरे देश में फैल चुका है और हरियाणा में अभिनेता के फैंस एक कदम और आगे बढ़ गए हैं और वे ट्रैक्टरों और ट्रकों में भरकर फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं.

लोगों पर चढ़ा 'जाट' का 'फीवर'

Sunny Deol's fans are going to the theatres to watch his film Jaat wid tractor, trucks and DJs
byu/Kaali_99 inBollyBlindsNGossip

हरियाणा के एक कस्बे का वीडियो अब वायरल हो रहा है जिसमें फैंस को जाट की रिलीज का जश्न मनाने के लिए डांस करते हुए देखा जा सकता है. ट्रकों और ट्रैक्टरों पर 'जाट' के पोस्टर लगे हुए देखे जा सकते हैं और एक ट्रक में डीजे संगीत भी बजाया गया. लोग ट्रकों के ऊपर और ट्रैक्टरों के अंदर चढ़ गए और कई लोग अपने स्कूटर और मोटरसाइकिलों पर जुलूस के पीछे-पीछे चले और सभी फिल्म देखने के लिए सिनेमा हॉल की ओर बढ़ गए.

ट्रैक्टरों में फिल्म देखने पहुंचे सनी देओल के फैंस

यह पहली बार नहीं है जब सनी देओल की किसी फिल्म के लिए ऐसा कुछ हुआ हो. जब 2023 में गदर 2 रिलीज हुई थी, तब लोग ट्रकों में भरकर सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए पहुंचे थे.जाट में एक बार फिर सनी अपने गुस्सैल एक्शन अवतार में नज़र आ रहे हैं और इस बार वे पड़ोसी देश के खिलाफ नहीं बल्कि भारत के एक दूरदराज के तटीय शहर में गुंडों और गैंगस्टरों के खिलाफ लड़ रहे हैं. फिल्म एक्शन, ड्रामा, इमोशन से सनी के कुछ दमदार डायलॉग्स से भरपूर है.

पहले दिन की 9.50 करोड़ रुपये की कमाई

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9.50 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की, लेकिन पॉजिटिव रिव्यू और लोगों की अच्छे रिस्पॉन्स के कारण एक हफ्ते में इसकी कमाई में उछाल आने की उम्मीद है.'जाट' में विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, उर्वशी रौतेला, सैयामी खेर, आयशा खान और रणदीप हुड्डा भी हैं.