Jaat Opening Day Collection: फिल्मों में दमदार एक्शन और भरपूर एनर्जी के साथ दिखने वाले एक्टर सनी देओल एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने के लिए तैयार हैं. जी हां 'गदर 2' में धमाकेदार परफॉर्मेंस देने के बाद अब अभिनेता फिल्म 'जाट' से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं. फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट पैदा करने के लिए टीम फिल्म का खूब प्रमोशन कर रही है.
'जाट' फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाएंगे सनी देओल
सबसे अवेटेड फिल्मों में से एक फिल्म 'जाट' का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है, जिसमें गदर स्टार सनी देओल लीड रोल में हैं. यह पहली बार है जब सनी किसी साउथ फिल्म के डायरेक्टर के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म के ट्रेलर को पहले ही दर्शकों से काफी वाहवाही मिल चुकी है. ट्रेलर रिलीज़ के बाद एक सवाल सभी के मन में आ रहा है कि क्या 'जाट' 'गदर 2' से बेहतर ओपनिंग करेगी?
सनी देओल स्टारर 'गदर 2' में अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी थे. रिपोर्ट्स के अनुसार सनी की अपकमिंग फिल्म 'जाट' से बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत की उम्मीद है. फिल्म 'जाट' महावीर जयंती पर रिलीज होने वाली है. उम्मीद है कि 'जाट' अपने पहले दिन करीब 15 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा की कमाई करेगी, जो फिल्म के लिए एक मजबूत शुरुआत हो सकती है. फिल्म की यह कमाई आने वाली फिल्म को 2025 की टॉप 5 सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर में शामिल कर देगी.
सनी देओल ने की इतनी फीस की चार्ज!
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'जाट' का बजट 100 करोड़ रुपये है, जिसमें सनी देओल को फीस के रूप में बजट का 50% से ज्यादा मिला है. रेजिना कैसंड्रा ने भारती की भूमिका निभाई है, जिसके लिए उन्हें 80-90 लाख रुपये चार्ज किए है और विनीत कुमार सिंह ने सपोर्टिंग रोल किया है, जिसके लिए उन्हें 1-2 करोड़ रुपये मिले हैं. अब देखना होगा कि 'जाट' अपने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ कमाएगी.