menu-icon
India Daily

Jaat Collection Day 8: रिलीज के 8वें 4 करोड़ रुपये पर सिमटी सनी देओल की फिल्म 'जाट', आज सिनेमाघरों में केसरी 2 से हुई टक्कर

सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह अभिनीत जाट को गोपीचंद मालिनेनी ने निर्देशित किया है. यह सनी देओल की एक्शन को फिर से दिखा रहा है. हालांकि बहुत शोर के बावजूद फिल्म दिन-ब-दिन अपनी पकड़ खोती जा रही है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Jaat Collection Day 8:
Courtesy: Twitter

Jaat Collection Day 8: सनी देओल की फिल्म जाट की कमाई दिन-ब-दिन गिरती जा रही है. अब अक्षय कुमार की केसरी 2 की रिलीज के साथ इस एक्शन फिल्म को सिनेमाघरों में बने रहने के लिए बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. जाट में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसांद्रा और अन्य भी हैं.

रिलीज के 8वें 4 करोड़ रुपये पर सिमटी सनी देओल की फिल्म 'जाट'

सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह अभिनीत जाट को गोपीचंद मालिनेनी ने निर्देशित किया है. यह सनी देओल की एक्शन को फिर से दिखा रहा है. हालांकि बहुत शोर के बावजूद फिल्म दिन-ब-दिन अपनी पकड़ खोती जा रही है. 'जाट' 10 अप्रैल को 9.5 करोड़ रुपये के साथ रिलीज हुई. लेकिन इसके तुरंत बाद यह बॉक्स ऑफिस पर कम होने लगी. 7.25 करोड़ रुपये के साथ एक अच्छे वीकेंड के बाद सप्ताह भर में इसकी संख्या गिरती रही और अब यह घटकर 4 करोड़ रुपये के आसपास आ गई है.

आज सिनेमाघरों में केसरी 2 से हुई टक्कर

'जाट' अन्याय और क्रूरता से त्रस्त एक काल्पनिक शहर के इर्द-गिर्द घूमती है. 'जाट' की मुख्य भूमिका निभाने वाले सनी देओल न्याय बहाल करने और ग्रामीणों को बचाने के इरादे से काले धन और लाशों से भरे इलाके में प्रवेश करते हैं.  फिल्म में रेजिना कैसंड्रा, प्रशांत बजाज, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू और अन्य भी हैं.

'जाट 2' की हुई अनाउसमेंट

17 अप्रैल को, मैत्री मूवी मेकर्स ने जाट के सीक्वल की घोषणा की. सोशल मीडिया पोस्ट में 'जाट 2' की अनाउसमेंट की. पोस्ट में लिखा था, 'जाट बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर के बाद आराम नहीं कर रहा है. वह एक नए मिशन पर है. इस बार मास फेस्ट बड़ा, बोल्ड और जंगली होगा. #JAAT2.' इस फिल्म की अनाउसमेंट के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है. साथ ही कुछ लोगों ने इसके टाइटल बदलने की मांग कर डाली है.