menu-icon
India Daily

'ढाई किलो का हाथ' के साथ सनी देओल ने दिखाया दम, 6 दिन में 'जाट' ने किया 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार

सनी देओल की लेटेस्ट एक्शन-ड्रामा 'जाट' को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत काफी शानदार तरीके से की. लेकिन ओपनिंग वीकेंड के तुरंत बाद ही फिल्म की कमाई में गिरावट आने लगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Jaat Box Office Collection Day 6:
Courtesy: social media

Jaat Box Office Collection Day 6: सनी देओल, रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को रिलीज हुई. लेकिन हफ्ते के बीच में रिलीज हुई फिल्म ने ज्यादा कमाई नहीं की थी. एक अच्छे वीकेंड के बाद इसके कलेक्शन में दिन-ब-दिन गिरावट आ रही है. आइये जानते हैं कि फिल्म ने छठे दिन कितनी कमाई की है.

'ढाई किलो का हाथ' के साथ सनी देओल ने दिखाया दम

सनी देओल की लेटेस्ट एक्शन-ड्रामा 'जाट' को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत काफी शानदार तरीके से की. लेकिन ओपनिंग वीकेंड के तुरंत बाद ही फिल्म की कमाई में गिरावट आने लगी. सोमवार यानी रिलीज के 5वें दिन 'जाट' ने जबरदस्त कलेक्शन किया और छठे दिन भी सनी देओल अपनी फिल्म में दबदबा दिखाने के लिए कामयाब रहे.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'जाट' ने मंगलवार को 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि एक हफ्ते के अंदर ही फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो गई है. इसका कुल नेट इंडिया कलेक्शन अब 53.50 करोड़ रुपये हो गया है. सनी देओल की जाट, जिसमें रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसांद्रा, प्रशांत बजाज, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू और अन्य कलाकार भी हैं.

6 दिन में 'जाट' ने किया 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार

'जाट' गुरुवार को रिलीज़ हुई थी. लेकिन हफ्ते के बीच में इसकी शुरुआत ने इसे ज़्यादा फ़ायदा नहीं पहुंचाया. एक अच्छे वीकेंड के बाद इसने अपने पहले सोमवार को 7.25 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन मंगलवार को कलेक्शन गिरकर लगभग 5.75 करोड़ रुपये रह गया.

2025 की चौथी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' के बाद 2025 की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म मानी जा रही 'जाट' सनी देओल की अब तक की चौथी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है. दुनियाभर में जाट ने 63.75 करोड़ रुपये कमाए हैं और विदेशों में फिल्म ने 7.6 करोड़ रुपये कमाए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जाट की घरेलू जीबीओसी 58.2 रुपये है.