Jaat Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड में अपने दमदार एक्शन से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियों में हैं. सनी देओल की फिल्म 'जाट' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए पांच दिन हो गए है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. चलिए जानते है कि 'जाट'ने मंडे को कितनी कमाई की है.
मंडे को सनी देओल की 'जाट' ने मचाया धमाल
सनी देओल की फिल्म 'जाट' ने चौथे दिन की तुलना में पांचवें दिन कम कमाई की, लेकिन फिल्म 50 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंचने वाली थी. जाट का चौथे दिन का कलेक्शन 7.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि सोमवार को औसत ऑक्यूपेंसी 16.26% रही. 'जाट ने सोमवार भले ही ज्यादा कमाई ना की हो लेकिन फिर भी फिल्म अच्छी चल रही है. पांचवें दिन फिल्म की कुल कमाई 8 करोड़ रुपये के करीब रही. इसके साथ ही पांच दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 47 करोड़ रुपये हो गया है.
Thank youu Rohtak, Chandigarh and Mohali!
Your thundering welcome and response to our #Jaat team is unparalleled ❤️🔥
Book your tickets for the MASS FEAST now!
▶️ https://t.co/w9U4umeBtB#BaisakhiWithJaat pic.twitter.com/UKnXv6B5e1
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) April 14, 2025
सैकनिल्क के रिकॉर्ड के अनुसार सनी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफ़िस पर 50 करोड़ रुपये कमाने के करीब है. फिल्म ने दोपहर के शो में 19.84%, शाम के शो में 17.51% और रात के शो में 18.46% रही. इसके साथ ही औसत ऑक्यूपेंसी रेट 16.26% रही, जबकि रविवार को 26.23% ऑक्यूपेंसी रेट देखी गई.
'गदर 2' ने की थी 525.7 करोड़ की कमाई
इसके अलावा सनी देओल की दूसरी फिल्म गदर 2, जो 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में आई थी, ने हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 525.7 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. 'जाट' हाल ही में रिलीज़ हुई एक्शन ड्रामा है, जिसे गोपीचंद मालिनेनी ने लिखा और निर्देशित किया है, जो उनकी हिंदी फिल्म में पहली फिल्म है.सनी देओल, रणदीप हुड्डा और रेजिना कैसंड्रा की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.