menu-icon
India Daily

Jaat Box Office Collection Day 2: रिलीज के दो दिन बाद ही हांफने लगी सनी देओल की फिल्म जाट, मुश्किल से जुटाए इतने नोट

सनी देओल की फिल्म जाट 10 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म के रिलीज के दो दिन बाद कमाई में कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है. लग रहा है कि जाट को सलमान की सिकंदर के सामने पैसे कमाने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Jaat Box Office Collection Day 2
Courtesy: Social Media

Jaat Box Office Collection Day 2: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा जाट ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई धीमी कर दी है. अपने पहले दिन (10 अप्रैल) को 9.5 करोड़ रुपये की दमदार कमाई करने के बाद, फिल्म दूसरे दिन लगभग 7 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही, जिससे कुल कमाई 16.5 करोड़ रुपये हो गई.

पहले दिन के प्रदर्शन को देख कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है, लेकिन दूसरे दिन गिरावट से दर्शकों के रिएक्शन का संकेत मिलता है.

दूसरे दिन जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

दूसरे दिन ऐसी कमाई के बाद भी उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म शनिवार और रविवार बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर सकती है. अगर फिल्म तीसरे दिन दोहरे अंकों में कलेक्शन करने में सफल रहती है, तो इसका पहला वीकेंड 40 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.

फिल्म को फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर तीन-तरफा टक्कर का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें अजीत कुमार की गुड बैड अग्ली और सलमान खान की ईद पर रिलीज होने वाली सिकंदर शामिल हैं.

वीकेंड के करीब आने के साथ, ट्रेड एक्सपर्ट का मानना ​​है कि जाट के पास अभी भी वापसी करने का मौका है, खासकर सनी के वफादार फैंस और रणदीप की मजबूत स्क्रीन उपस्थिति को देखते हुए. अगले 48 घंटे यह तय करेंगे कि क्या फिल्म अपनी गति बनाए रख पाती है या दूसरी रिलीज फिल्मों के सामने दब जाती है.

फैंस को पसंद आई सनी देओल की छावा

जाट ने बाजार में मजबूत वर्ड ऑफ माउथ हासिल किया है, और आलोचकों और इसे देखने वाले लोगों ने इस मसाला मास एंटरटेनर के बारे में केवल अच्छी बातें ही कही हैं. दर्शकों ने फिल्म को सनी देओल की पूरी तरह से पावर फ्लिक करार दिया है, और फिल्म में भरपूर मात्रा में एक्शन, इमोशन, ड्रामा और डायलॉगबाजी है.

इसमें सनी के फेमस 'ढाई किलो का हाथ' डायलॉग भी शामिल है, और सिनेमाघरों में सीन के दौरान दर्शकों के जयकारे लगाने और हूटिंग करने के वीडियो अब वायरल हो गए हैं. गोपीचंद मालिनेनी की डायरेक्टेड, जाट में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, आयशा खान, उर्वशी रौतेला और कई दिग्गज अहम किरदार में शामिल हैं.