Jaat Box Office Collection Day 14: सनी देओल की फिल्म 'जाट' अपने दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के लिए संघर्ष कर रही है. 14वें दिन फिल्म भारत में बॉक्स ऑफिस पर 1.50 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाई. चलिए जानते हैं कि फिल्म का अबतक का कैसा परफॉर्मेंस रहा है.
सनी देओल की फिल्म का 14वें दिन निकला दम
सनी देओल की फिल्म 'जाट' ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था, लेकिन अब इसकी कमाई में गिरावट आ रही है. 10 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले वीकेंड में अच्छी कमाई की, लेकिन दूसरे बुधवार को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केवल 1.5 करोड़ रुपये कमाने के लिए संघर्ष करती नजर आई. फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी ने निर्देशित किया है और इसमें सनी देओल, सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा और रणदीप हुड्डा जैसे कलाकार हैं.
'केसरी 2' से हुआ 'जाट' का क्लैश
फिल्म की कमाई में गिरावट के कारणों में से एक यह हो सकता है कि यह फिल्म अपनी रिलीज के साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' के साथ क्लैश हुई थी. 'केसरी 2' ने पहले दिन अच्छी कमाई की थी, लेकिन अब इसकी कमाई में भी गिरावट आ रही है. 'केसरी 2' ने पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन इसकी कमाई में वृद्धि हुई और इसने 9.75 करोड़ रुपये कमाए.
80 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में 'जाट' के छूटे पसीने!
इन कम आंकड़ों के कारण फिल्म 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के लिए संघर्ष करती दिख रही है. आपको बता दें कि फिल्म के हिंदी वर्जन की कुल ऑक्यूपेंसी 8.81 प्रतिशत रही है.
'जाट' के बारे में बात करें तो यह फिल्म हिंदी सिनेमा में गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है. रणदीप हुड्डा ने फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई है. 'जाट' में विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसांद्रा, सैयामी खेर, उपेंद्र लिमये, दयानंद शेट्टी, जरीना वहाब, जगपति बाबू, आयशा खान भी लीड रोल में हैं. 'जाट' के बाद सनी देओल लाहौर 1947 और बॉर्डर 2 में नजर आएंगे.