Jaat Box Office Collection Day 13: सनी देओल की हाल ही में रिलीज हुई एक्शन फिल्म 'जाट' गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित सिनेमाघरों में अपना दूसरा हफ्ता पूरा करने के लिए तैयार है. फिल्म ने नंबरों पर मजबूत पकड़ बनाए रखी है और जल्द ही 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के लिए तैयार है.
सनी देओल की फिल्म 'जाट' ने वसूला पूरा बजट
सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, उर्वशी रौतेला की फिल्म 'जाट' आखिरकार 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन दूसरे हफ्ते में फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई. हालांकि फिल्म की धीमी गति के बावजूद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी दमदार रहा है.
13वें दिन फिल्म ने दुनियाभर में मचाया तहलका
दिलचस्प बात यह है कि अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' की रिलीज के बाद सनी देओल की 'जाट' ने अपने बॉक्स ऑफिस नंबरों में थोड़ी गिरावट देखी. सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म ने पूरे भारत में 13वें दिन 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. मंगलवार को कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 15.68 प्रतिशत दर्ज की गई. कमाई में गिरावट के बावजूद 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म किया है और अब कुल 78.25 करोड़ रुपये का बेहतरीन कलेक्शन किया है.
बता दें कि 'जाट' फिल्म की कहानी ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह उर्फ जाट (सनी देओल) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो चेन्नई से अयोध्या जाने वाली ट्रेन में है, जब चिराला के एक दूरदराज के गांव के पास एक ठहराव उसे मुश्किल में डाल देता है. एक सिंपल भोजन ब्रेक के रूप में शुरू हुई बात मुथुवेल करिकालन उर्फ राणातुंगा के साथ लड़ाई में बदल जाती है. बता दें कि इस फिल्म ने अपने 13वें दिन के अंदर बजट निकाल लिया है.