Jaat Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के चाहने वालों के लिए आज का दिन जबरदस्त है, क्योंकि जो 2023 में 'गदर 2' के बाद उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे थे उनके लिए आज सनी देओल की 'जाट' रिलीज हो गई है. गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित 'जाट' देश भर में सनी की अपार फैन फॉलोइंग के कारण 'जाट' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है.
दुश्मनों के छक्के छुड़ाकर 'तारा सिंह' का सॉलिड कमबैक
सनी देओल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'जाट' को सपोर्ट कर रही है. गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित यह फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 1 लाख से ज्यादा टिकटें बेचीं है.
सबसे प्यारी, जाट की यारी.
जाट से दुश्मनी, पड़ेगा भारी ❤🔥
The powerful #JaatThemeSong out now!
▶️ https://t.co/nhM7cnY4Q1
A @MusicThaman beat 💥💥🥁
Written and Sung by #AmritMann
Choreography by @Acharya1Ganesh#JAAT GRAND RELEASE WORLDWIDE ON APRIL 10th.#BaisakhiWithJaat pic.twitter.com/gIkhbBPC2U
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) April 8, 2025
सनी देओल की फिल्म 'जाट' का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. 'जाट' ने देशभर में पहले दिन करीब 5.29 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, अभी फिलहाल फिल्म की कमाई का फाइनल डेटा आना बाकी है. यह फिल्म के ओपनिंग डे का 4:05 बजे तक का कलेक्शन है.
'गदर 2' के साथ की थी शानदार वापसी
कुछ सालों तक बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्मों में अभिनय करने के बाद सनी देओल ने 'गदर 2' के साथ अपनी शानदार वापसी की थी, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी. अब लगभग दो साल बाद 'तारा सिंह' ने 'जाट' से बड़े पर्दे पर वापसी की है. फिल्म के ट्रेलर ने पहले सभी का ध्यान खींचा था और अब फिल्म बड़े पर्दे पर लगी हुई है और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.