menu-icon
India Daily

Jaat Collection Day 1: जाट की दहाड़ से गूंजा इंटरनेट, बॉक्स ऑफिस पर हुई फुस, पहले दिन सनी देओल ने कमाए इतने नोट

कल 10 तारीख को सनी देओल की जाट सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. शानदार रिव्यू के बावजूद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ नहीं कमा पाई. जाट ने अपने पहले दिन 9.50 करोड़ रुपये कमाए, जो सनी देओल की पिछली फिल्म गदर 2 के 40 करोड़ रुपये से कहीं कम है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Jaat Box Office Collection Day 1
Courtesy: Social Media

Jaat Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने गुरुवार (10 अप्रैल) को अपनी हालिया रिलीज जाट के साथ डेढ़ साल बाद सिनेमाघरों में वापसी की है. लेकिन पहले दिन अच्छे रिव्यू के बावजूद, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये से भी कम की कमाई की. 

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के मुताबिक, जाट ने अपने पहले दिन 9.50 करोड़ रुपये कमाए, जो सनी देओल की पिछली फिल्म गदर 2 के 40 करोड़ रुपये से कहीं कम है. जाट की धीमी शुरुआत का एक कारण यह भी हो सकता है कि यह शुक्रवार की बजाय ये फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई. हालांकि मेकर्स ने गुरुवार को महावीर जयंती के बैंक अवकाश का फायदा उठाने की कोशिश की होगी, लेकिन यह तो साफ है कि उनकी ये रणनीति किसी काम नहीं आई.

पहले दिन जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रिलीज के पहले ही दिन जाट ने बाजार में अपनी अच्छी पकड़ बनाई है और आलोचकों और इसे देखने वाले लोगों ने फिल्म के बारे में केवल अच्छी बातें ही कही हैं. दर्शकों ने इस फिल्म को सनी देओल की दमदार फिल्म बताया है और फिल्म में भरपूर मात्रा में एक्शन, इमोशन, ड्रामा और डायलॉगबाजी है. इसमें सनी के मशहूर डायलॉग 'ढाई किलो का हाथ' का भी जिक्र है और सिनेमाघरों में इस सीन के दौरान दर्शकों के उत्साह और हूटिंग के वीडियो अब वायरल हो गए हैं. 

'जाट' में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रेजिना कैसांद्रा, आयशा खान, उर्वशी रौतेला और कई दिग्गज किरदारों को अहम किरदारों में दिखाया गया है. हालांकि फिल्म ने सिनेमाघरों में अपनी शुरुआत कम की है, लेकिन विकेंड में इसके बढ़ने की उम्मीद है.

विकेंड पर सिकंदर से भिड़ेगा जाट

सलमान खान की सिकंदर अभी पर्दे से उतरी नहीं थी कि सनी देओल ने भी अपनी जाट रिलीज कर दी. वहीं दूसरी तरफ विक्की कौशल भी अपनी कमाई पर हाथ जमाए हुए हैं. अब देखना ये होगा की क्या सनी देओल की जाट, सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म सिकंदर को पीछे छोड़ पाएगी, जो ईद पर रिलीज होने के बाद हौले हौले कमाई कर रही है.