बॉलीवुड इंडस्ट्री Randeep Hooda को करती है इग्नोर? 'जाट' फेम एक्टर का छलका दर्द, बोले- 'नहीं की कभी तारीफ...'

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पॉपुलर हैं. अभिनेता इन दिनों फिल्म 'जाट' में विलेन बनकर दर्शकों को इंप्रेस कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर ऐसा बयान दे दिया जो कि अब काफी वायरल हो रहा है.

Imran Khan claims
social media

Jaat Actor Randeep Hooda: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने न केवल हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय से फैंस को इंप्रेस किया है, बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ी है. उन्हें जो और एंथनी रुसो की फिल्म एक्सट्रैक्शन में अपनी पहली हॉलीवुड भूमिका मिली. हालांकि हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेता ने बताया कि कैसे फिल्म में उनके किए गए काम को बॉलीवुड से कोई तारीफ नहीं मिली है. 

बॉलीवुड इंडस्ट्री Randeep Hooda को करती है इग्नोर?

रणदीप हुड्डा का कहना है कि बॉलीवुड को उनसे खतरा महसूस होता है. एक्टर ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड से कोई तारीफ नहीं मिली, लेकिन एक्सट्रैक्शन देखने वाले लोगों ने उनके अभिनय की तारीफ की. उन्होंने कहा 'जब मैंने तेलुगु सिनेमा के फिल्म निर्माताओं के साथ काम किया, तो कई एक्शन निर्देशकों ने फिल्म देखी थी और इसे अपनाना चाहते थे. उन्होंने मुझसे पूछा भी कि हमने एक्सट्रैक्शन में यह कैसे किया. हॉलीवुड फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाओं के लिए भी लोग बहुत प्रमोशन करते हैं और दूसरे लोग उन्हें बधाई देते हैं.'

'मैं खुद की तारीफ करता हूं'

रणदीप ने आगे माना कि उनका पीआर कमजोर है और उन्होंने कहा 'मुझे लगता है कि लोग खतरे में हैं और मुझे किसी भी भूमिका के लिए फिल्म बिरादरी से तारीफ नहीं मिली और एक समय के बाद मुझे इसकी जरूरत नहीं है. मैं अपना काम कर रहा हूं और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा हूं, किसी से मुकाबला नहीं कर रहा हूं. मैं खुद की तारीफ करता हूं. मुझे नहीं पता कि लोगों ने मेरी तारीफ क्यों नहीं की, लेकिन मैं इसके बारे में दुखी नहीं हूं. जब वे मुझसे मिलते हैं, तो वे अच्छे से मिलते हैं और मुझे फोन करते हैं. फिल्म 'हाईवे' के दौरान भी ऐसा हुआ था. मुझे कई फोन आए, लेकिन किसी ने भी मेरे किरदार के बारे में पब्लिकली बात नहीं की. मुझे अभिनय के लिए कोई बड़ा पुरस्कार भी नहीं मिला.'

'जाट' में विलेन के किरदार से चर्चा में एक्टर

रणदीप फिलहाल में 'जाट' में विलेन के किरदार में अपने परफॉर्म के लिए तारीफ बटोर रहे हैं. यह फिल्म जिसमें सनी देओल, विनीत सिंह और रेजिना कैसंड्रा भी हैं, 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और इसने पांच दिनों में दुनिया भर में 50 करोड़ से अधिक की कमाई की है. 

India Daily