menu-icon
India Daily

Jaat 2 Announced: फिर नए मिशन पर निकलेंगे सनी देओल, जाट 2 का पहला पोस्टर किया रिलीज

Jaat 2 Announced: सनी देओल की जाट बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाई नहीं कर रही है. फिर भी, मेकर्स ने सीक्वल को हरी झंडी दे दी है, जिसका अर्थ है कि उन्हें फिल्म से अपना निवेश वसूल होने का भरोसा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Jaat 2 Announced
Courtesy: Social Media

Jaat 2 Announced: सनी देओल की जाट इस समय बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. एक्टर ने इस फिल्म के साथ अभी काम करना बंद नहीं किया है. उन्होंने एक्शन एंटरटेनर जाट के सिनेमाघरों में आने के एक हफ्ते बाद ही इस फिल्म के सिक्वल की घोषणा कर दी है. दिलचस्प बात यह है कि जाट ने अपनी रिलीज के बाद से ही कोई खास कमाई नहीं की है. फिर भी, मेकर्स ने सीक्वल को हरी झंडी दे दी है, जिसका अर्थ है कि उन्हें फिल्म से अपना निवेश वसूल होने का भरोसा है.

सनी देओल ने गुरुवार की सुबह इंस्टाग्राम पर जाट 2 का एक पोस्टर शेयर किया. उन्होंने इसके साथ लिखा, '#जाट एक नए मिशन पर! #जाट 2'. पोस्टर से ये साफ होती है कि सीक्वल को भी गोपीचंद मालिनेनी ही डायरेक्ट करेंगे. पोस्टर में फिल्म के तीन मेकर्स नवीन यरनेनी, रवि शंकर वाई और टीजी विश्व प्रसाद के नाम का भी उल्लेख किया गया है. सनी की वापसी के अलावा कलाकारों की कोई घोषणा नहीं की गई है.

जाट के बारे में

सनी की पहली अखिल भारतीय एक्शन फिल्म जाट, को गोपीचंद मालिनेनी की हिंदी भाषा में डायरेक्टेड पहली फिल्म थी. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा खलनायक के रोल में दिखाई दिए हैं और इसमें रेजिना कैसंड्रा, सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब और जगपति बाबू भी अहम किरदार में दिखाई दिए हैं. फिल्म को आलोचकों से मिले जुले रिएक्शन मिले हैं, लेकिन दर्शकों ने एक्शन और सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अभिनय की जमकर तारीफ की है. 

जाट बॉक्स ऑफिस अपडेट

हालांकि, जाट बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट नहीं रही. यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने भारत में ₹9.50 करोड़ और दुनिया भर में ₹13 करोड़ की मामूली कमाई की. बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 7 दिनों में, जाट ने भारत में सिर्फ ₹57.50 करोड़ और दुनिया भर में लगभग ₹75 करोड़ की कमाई की. जिस तरह से कलेक्शन गिर रहे हैं, ऐसा लगता नहीं है कि जाट दुनिया भर में ₹100 करोड़ के आंकड़े को पार कर पाएगी और भारत में अपने नेट कलेक्शन के साथ उस तक पहुंचने में संघर्ष कर सकती है. बॉक्स ऑफिस पर ठंडे प्रदर्शन के बावजूद सीक्वल की घोषणा से इंडस्ट्री में कुछ आश्चर्य हुआ है.