menu-icon
India Daily

Surbhi Chandna: 'इश्कबाज़' फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने पुरानी दिल्ली में कराया प्री वेडिंग शूट, तस्वीर में उनके और ब्वॉयफ्रेंड के बीच दिखा अनोखा प्यार

Surbhi Chandna: एक्ट्रेस अपनी शादी के दिन गिन रही हैं, सुरभि और करण ने अपनी शादी से पहले प्री वेडिंग शूट कराया है जिसकी फोटो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रही है. 

auth-image
Edited By: Priya Singh
surbhi- karan

हाइलाइट्स

  • सुरभि चंदना ने दिल्ली के चांदनी चौक में कराया प्री-वेडिंग शूट

नई दिल्ली: 'इश्कबाज़', 'नागिन 5' फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना आज इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. अभिनेत्री जल्द अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी करने वाली हैं. अब ऐसे में एक्ट्रेस अपनी शादी के दिन गिन रही हैं, सुरभि और करण ने अपनी शादी से पहले प्री वेडिंग शूट कराया है जिसकी फोटो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रही है. 

सुरभि चंदना ने दिल्ली के चांदनी चौक में कराया प्री-वेडिंग शूट

सुरभि चंदना अपने चुलबुले रोल्स के लिए काफी फेमस हैं. अदाकारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और ऐसे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. यह फोटो उनके प्री वेडिंग शूट की हैं. करण के साथ फोटो शेयर कर अभिनेत्री ने अपनी शादी का ऐलान कर दिया है. इस फोटो के साथ सुरभि ने लिखा, 'हमारी शादी हो रही है.' वहीं सुरभि ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी खुलकर बात  है. 

13 साल पुराना रिश्ता

सुरभि चंदना और करण शर्मा 1-2 मार्च, 2024 को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादी जयपुर में अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच होगी. सुरभि और करण का रिश्ता 13 साल पुराना है और इन्होंने अपनी लव स्टोरी में पुरानी दिल्ली का टच दिया है. जी हां दोनों ने दिल्ली के चांदनी चौक में प्री- वेडिंग शूट कराया है. दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं. 

उनकी फोटोज के कैप्शन में लिखा है, 'इस साल अपनी शादी से पहले, सुरभि और करण ने वेडिंगसूत्र के साथ एक शूट किया. दिल्ली के लिए गहरा प्यार, वे चाहते थे कि पुरानी दिल्ली का सार उनके शूट में झलके, और खाने के शौकीन होने के नाते, वे चांदनी चौक के फेमस फूड आइटम्स का स्वाद लेना चाहते थे, जिसकी थीम वेडिंगसूत्र ने तैयार किया था.'