menu-icon
India Daily

Sajid Khan Sexual Harassment: टीवी की इस एक्ट्रेस ने साजिद खान पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, हक्के-बक्के रह गए फैंस

Sajid Khan Sexual Harassment: टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस ने फिल्म डायरेक्टर और फिल्म मेकर साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने 2004 के आसपास एक मीटिंग के दौरान उन्हें अपने ऑफिस में बुलाया और आपत्तिजनक तरीके से कपड़े उतारने का आरोप लगाया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sajid Khan Sexual Harassment
Courtesy: Social Media

Sajid Khan Sexual Harassment: टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस नवीना बोले ने फिल्म डायरेक्टर और फिल्म मेकर साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने साजिद को 'भयानक आदमी' करार देते हुए कहा कि उन्होंने 2004 के आसपास एक मीटिंग के दौरान उन्हें अपने ऑफिस में बुलाया और आपत्तिजनक तरीके से कपड़े उतारने का आदेश दिया था. 

नवीना बोले ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि 2004 के दौरान, जब वह फिल्म हे बेबी पर काम कर रही थीं, तब साजिद खान ने उन्हें अपने ऑफिस बुलाया. इस मीटिंग के दौरान साजिद ने नवीना से कहा, 'तुम अपने कपड़े उतार कर अधोवस्त्र में क्यों नहीं बैठती? मुझे देखना है कि तुम अपने शरीर में कितनी सहज हो.' एक्ट्रेस ने बताया कि साजिद की यह बात उन्हें पूरी तरह से शॉकिंग लगी और उन्होंने उसे स्वीकार नहीं किया.

नवीना बोले ने खोली साजिद खान की पोल

नवीना बोले ने अपने बयान में कहा, 'यह एक बहुत ही भयानक आदमी था, जिसे मैं कभी नहीं मिलना चाहूंगी. जब महिलाओं का अपमान करने की बात आई, तो उसने अपनी सीमाएं पार कर दीं.' एक्ट्रेस ने बताया कि साजिद ने इस पर भी कमेंट किया कि, 'क्या तुम्हें स्टेज पर बिकिनी पहनने में कोई दिक्कत नहीं होती? तो फिर यहां क्या समस्या है?' नवीना ने कहा कि वह इस तरह के अपमानजनक और आपत्तिजनक व्यवहार को लेकर पूरी तरह से भ्रमित हो गईं और यह समझ नहीं पा रही थीं कि किस तरह रिएक्ट करें.

नवीना बोले ने यह भी खुलासा किया कि साजिद के ऑफिस से निकलने के बाद वह लगातार उन्हें फोन करते रहे. नवीना ने कहा, 'उन्होंने मुझे लगभग 50 बार फोन किया और पूछा कि मैं कहां हूं और क्यों वापस नहीं आ रही हूं. यह स्थिति मेरे लिए अत्यंत तनावपूर्ण थी,'

साजिद खान पर पहले भी आरोप

यह पहली बार नहीं है जब साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं. 2018 में, #MeToo आंदोलन के दौरान कई महिलाओं ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. साजिद पर महिलाओं के किए गए इन आरोपों के बाद वह कई महीनों तक सार्वजनिक जीवन से बाहर रहे और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कुछ समय के लिए नकारा भी किया गया था.

नवीना बोले, जो मिले जब हम तुम, ये है मोहब्बतें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, जीनी और जूजू जैसे धारावाहिकों में अभिनय कर चुकी हैं, ने इस घटना को साझा करने का फैसला किया है ताकि महिलाओं को अपनी आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया जा सके.