नई दिल्ली: बॉलीवुड के लव- बर्ड्स इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के घर नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजी है. जी हां, पिछले 6 सालों से इन दोनों को जिस पल का इंतजार था, वो अब खत्म हुआ. इशिका ने बेटे को जन्म दिया है. हालांकि, अभी तक उन्होंने खुद इस बात की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.
यह भी पढ़ें- विजय देवरकोंडा संग समांथा प्रभु ने किया रोमाटिंक वीडियो शेयर, लोगों ने जमकर लुटाया प्यार
जच्चा- बच्चा हैं स्वस्थ
इशिता अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी. उन्होंने पूरे 9 महीने तक अपने हेल्थ की हर अपडेट फैंस संग शेयर की है. 'ईटाइम्स' ने बताया कि एक्ट्रेस ने बुधवार को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, 'बच्चा और मां स्वस्थ हैं। उन्हें शुक्रवार को छुट्टी दे दी जाएगी. परिवार अभी सबसे ज्यादा खुश है.'
यह भी पढ़ें- अपने मिस्ट्री मैन के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई भूमि पेडनेकर, यूजर्स ने कहा- 'इससे अच्छा तो करण जौहर है..'