फिजा फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली ईशा कोप्पिकर ने 'इश्क समुंदर' और कंपनी के 'खल्लास' जैसे आइटम नंबर में एक्टिंग करने के बाद हाल ही में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में टाइपकास्ट के बारे में बात की. ईशा अपने कास्टिंग काउच के अनुभव को बताते हुए भावुक हो गईं. इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दौर में उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था.
'जो भी होता था वो सब हीरो और एक्टर तय करते थे'
सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में जब उन्हें पूछा गया किया क्या आइटम नंबर करने के बाद टाइपकास्ट का टैग लगने के बाद क्या आपने कभी निर्माताओं से अपने लिए अलग तरह के रोल की मांग की थी. इस पर ईशा ने कहा, 'यह कभी नहीं होता था कि आप क्या कर सकते हैं. जो भी होता था वो सब हीरो और एक्टर तय करते थे. या तो लड़कियों को वह सब करना होता था या फिर आप इंडस्ट्री छोड़ दो. मेरे समय में कई अभिनेत्रियों ने इंडस्ट्री छोड़ दी थी. बहुत कम हैं जिन्होंने आज तक गिव अप नहीं किया है और मैं भी उनमें से एक हूं.'
एक एक्टर ने किया था कास्टिंग काउच के लिए संपर्क
वहीं अपने भयानक कास्टिंग काउच के अनुभव को याद करते हुए ईशा ने कहा, 'जब में 18 साल की थी तो एक सचिव और एक एक्टर ने मुझसे कास्टिंग काउच के लिए संपर्क किया. उन्होंने मुझसे कहा कि काम पाने के लिए तुम्हें एक्टर्स के साथ फ्रेंडली होना पड़ेगा. मैं बहुत फ्रेंडली हूं पर फ्रेंडली का मतलब क्या? मैं तो इतनी फ्रेंडली हूं कि एक बार एकता कपूर ने मुझसे कहा था कि थोड़ा एटीट्यूड दिखाया करो.'
ए-लिस्ट एक्टर ने अकेले मिलने को कहा था
ईशा कोप्पिकर ने एक और घटना को याद करते हुए कहा कि हिंदी फिल्म इंटस्ट्री के ए-लिस्ट एक्टर ने उन्हें अकेले मिलने के लिए बुलाया था. उन्होंने कहा, 'उस समय में 23 साल की थी. उस एक्टर ने मुझे अकेले मिलने के लिए बुलाया था. उस एक्टर के बारे में इस तरह की अफवाहें थीं कि वह अन्य अभिनेत्रियों के साथ भी ऐसा कर चुका है लेकिन मैंने उसे कह दिया कि मैं नहीं आ सकती. वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का ए-लिस्ट एक्टर था.'
'सेकेटरी गलत तरीके से छूते थे'
ईशा ने कहा कि ऐसा भी दौर था जब एक्टर्स और डायरेक्टर्स के सेकेटरी उन्हें गलत तरीके से छूते थे. ईशा ने कहा, 'वे केवल गलत तरीके से छूते नहीं थे. बल्कि वे बांह दबाकर घटिया तरीके से कहते थे कि हीरो के साथ बहुत दोस्ती करनी पड़ेगी.'