Isha Ambani: ईशा अंबानी जो कि अपनी सुंदरता से हर किसी को अपना दीवाना बना लेती हैं. अभी हाल ही में ईशा अंबानी के छोटे भाई और मुकेश अंबानी के लाडले बेटे अनंत अंबानी की शादी की तैयारियां चल रही हैं. इस फंक्शन में पूरा अंबानी परिवार काफी स्टाइलिश दिखा. लेकिन सारी लाइमलाइट मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लाडली बेटी ने खींच ली. आइए ईशा अंबानी के कुछ ग्लैमरस कपड़ों पर नजर डालते हैं जिसको देख आप भी ईशा के फैन हो जाएंगे.
ईशा अंबानी ने ब्लू कलर की साड़ी पहनी है जिसमें इन्होंने डायमंड मांग टीका, मैचिंग इयररिंग्स, स्टेटमेंट रिंग और डबल स्ट्रिंग चोकर नेकलेस भी कैरी किया. इस आउटफिट में ईशा ने साइड-पार्टेड ट्विस्टेड बन बनाया हुआ है. इसके अलावा इन्होंने मेकअप में स्मोकी आई शैडो, विंग्ड आईलाइनर, डार्क आइब्रो, लैशेज पर मस्कारा, बेरी लिप शेड, गालों पर रूज और बीमिंग हाइलाइटर का इस्तेमाल किया है.
वहीं ईशा ने अपने छोटे भाई अनंत अंबानी के संगीत समारोह में फ़्लागुनी शेन पीकॉक लहंगा कैरी किया जो कि पिंक कलर का है. इस लहंगे की खास बात है कि इसमें एक सेट में ब्रालेट, एक ए-लाइन लहंगा स्कर्ट और एक मैचिंग दुपट्टा है. इसके साथ ईशा ने बालों को खुला रखा और एमरेल्ड वाला नैकलेस कैरी किया है. इसके साथ ही ईशा का मेकअप काफी सिंपल और आई मेकअप बोल्ड था.
इसके अलावा, ईशा अंबानी ने मनीष मल्होत्रा के आउटफिट को भी कैरी किया. इस लहंगे में ब्रालेट और स्कर्ट सेट है जिसके साथ दुपट्टा दिखाई दे रहा है. इसके अलावा, ईशा ने बालों को कर्ल किया हुआ है. ईशा के लहंगे में स्टोन लगे हुए हैं जो कि इनके लहंगे की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं.