menu-icon
India Daily

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने पति संग लगाई महाकुंभ में आस्था की डुबकी, लोगों ने इस बात पर कर दिया ट्रोल

ईशा अंबानी ने शानदार एथनिक लुक में पति आनंद पीरामल के साथ महाकुंभ 2025 का दौरा किया. ईशा नीले और गुलाबी कुर्ते में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जबकि आनंद ने महाकुंभ में जाने के लिए क्लासिक सफेद और डेनिम लुक चुना.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mahakumbh 2025
Courtesy: social media

Mahakumbh 2025: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने हाल ही में महाकुंभ का दौरा किया और पूजा-अर्चना की. ईशा अपने पति आनंद पीरामल के साथ हेलीकॉप्टर से महाकुंभ स्थल पहुंचीं और जल्द ही हेलीपैड से पवित्र स्थल के लिए रवाना हो गईं.

ईशा अंबानी ने पति संग लगाई महाकुंभ में आस्था की डुबकी

रीति-रिवाजों के बारे में धार्मिक गुरुओं के मार्गदर्शन में गंगा के पानी में पवित्र डुबकी लगाते समय ईशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ईशा ने नीले रंग का बंधनी कुर्ता सेट चुना और इसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ईशा ने इसे मैचिंग ब्लू एथनिक ट्राउजर और ब्लू दुपट्टे के साथ टीमअप किया था.

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने पति आनंद के साथ संगम में स्नान करने के लिए पहुंची तो उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड पड़ी. लेकिन वीडियो को देखकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है. दरअसल ईशा अंबानी ने जब अपने पति संग संगम में डुबकी लगाई तो उन्होंने गॉगल्स पहले ही डुबकी लगाई, जिसे देखकर लोगों ने उन्होंने ट्रोल करना शुरु कर दिया.

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने अबतक पहुंची कई पॉपुलर शख्सियत

बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, क्रिकेटर सुरेश रैना, गायक कैलाश खेर, फिल्म निर्माता बोनी कपूर, मुकेश अंबानी और परिवार, अभिनेता अनुपम खेर, अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया जैसी पॉपुलर शख्सियत भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे है.

60 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी

इस साल प्रयागराज आने वाले भक्तों में एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब की विधवा लॉरेन पॉवेल, कोल्डप्ले बैंड के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन और उनकी प्रेमिका और हॉलीवुड अभिनेत्री डकोटा जॉनसन जैसे अंतर्राष्ट्रीय अतिथि भी शामिल थे. महाकुंभ 2025 भारत का सबसे बड़ा त्योहार बन गया है, जहां लगभग 60 करोड़ श्रद्धालु पहले ही त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. बुधवार तक लोगों की संख्या 65 करोड़ को पार करने की उम्मीद है क्योंकि महा शिवरात्रि (26 फरवरी) को महाकुंभ का समापन होगा.