menu-icon
India Daily

सुशांत राजपूत सुसाइड केस हो गया क्लोज या फिर आगे आएगा नया मोड़? CBI की क्लोजर रिपोर्ट के बाद क्या कुछ हैं विकल्प?

बॉलीवुड में कई फिल्में में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने वाले सुशांत सिंह के मौत मामले में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल किया है. हालांकि उनके फैंस में अब सवाल है कि क्या यह मामला अब पूरी तरह क्लोज हो गया? या कोई दूसरा विकल्प संभव है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Sushant Singh Rajput
Courtesy: Social Media

Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड सुपर स्टार सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में सीबीआई द्वारा आज क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दिया गया. केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा इस घटना के पांच साल बाद सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को क्लिन चीट मिला है. सीबीआई ने इस मामले में दो क्लोजर रिपोर्ट दाखिल किया है. पहला क्लोजर उनके पिता द्वारा दर्ज आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में और दूसरी अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती द्वारा उनकी बहनों के खिलाफ दर्ज की गई.

CBI ने पटना की एक विशेष अदालत के समक्ष राजपूत के पिता के के सिंह की शिकायत पर क्लोजर रिपोर्ट में अपने निष्कर्ष प्रस्तुत किए. वहीं दूसरे मामले में क्लोजर रिपोर्ट मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष प्रस्तुत की गई. सीबीआई द्वारा क्लोजर दे देने के बाद सुशांत के फैंस के मन में यह सवाल है कि क्या अब यह मामला पूरी तरह खत्म हो गया या फिर इसमें अभी भी कुछ अपडेट आ सकता है. 

अब मामले में आगे क्या?

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के उपनगरीय बांद्रा में अपने अपार्टमेंट की छत से लटके मिले थे.  कूपर अस्पताल में उनका पोस्टमॉर्टम किया गया, जिसमें बताया गया कि अभिनेता की मृत्यु दम घुटने से हुई. हालांकि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे के कारण को लेकर कई दावे और सिद्धांत थे. जिन्हें CBI की ओर से पूरी तरह क्लोज कर दिया गया. हालांकि अब सवाल यह है कि क्या यह मामला अब खत्म हो गया? या फिर अभी भी सुशांत के फैंस के पास कुछ उम्मीद बची है. जानकारी के लिए बता दें कि पटना और मुंबई की विशेष अदालत अब तय करेगी कि रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या फिर एजेंसी द्वारा आगे की जांच का आदेश दिया जाए. सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बाद सुशांत सिंह राजपूत के फैमली अब अदालत के समक्ष विरोध याचिका दायर कर सकते है. 

दो मामलों में मिला क्लोजर

सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना पुलिस के सामने रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने और अभिनेता के खातों से 15 करोड़ रुपये निकालने का आरोप लगाया था. दूसरा मामला चक्रवर्ती ने बांद्रा में दर्ज कराया था. जिसमें राजपूत की बहनों पर दिल्ली के एक डॉक्टर द्वारा जारी किए गए फर्जी पर्चे के आधार पर उन्हें दवाइयां देने का आरोप लगाया गया था. बांद्रा पुलिस के समक्ष दायर मामले में जिसे बाद में सीबीआई ने अपने हाथ में ले लिया था.

चक्रवर्ती ने आरोप लगाया था कि इन दवाओं को गलत तरीके से निर्धारित किए जाने के पांच दिन बाद राजपूत की मृत्यु हो गई थी. सीबीआई ने विशेषज्ञों की राय, अपराध स्थल विश्लेषण, गवाहों के बयानों और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर अपना फाइनल रिपोर्ट तैयार कर लिया है. जिसमें कहा गया कि आरोपों का समर्थन करने के लिए कोई भी सामग्री नहीं थी कि किसी ने अभिनेता को आत्महत्या के लिए मजबूर किया हो.