Bollywood News: अपने पूर्व प्रेमी सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत के बाद लगता है रिया चक्रवर्ती को अब अपना नया ब्वॉयफ्रेंड मिल गया है. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि रिया की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो कह रहा है. इस वीडियो में रिया भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति निखिल कामथ के साथ उनकी बाइक पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो ने रिया और निखिल के फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है.
क्रॉप टॉप, डेनिम जींस में कैद हुईं रिया
रिया मुंबई के बांद्रा में निखिल कामथ की बाइक पर बैठीं स्पॉट हुईं. इस दौरान रिया ने क्रॉप टॉप, डेनिम जींस और क्रॉप्ड जैकेट पहन रखी थी, वहीं निखिल कामथ कैजुअल्स में बेहद रिलेक्स नजर आ रहे थे. निखिल काम थ ने इस दौरान ब्लैक शॉर्ट्स और ब्लैक बॉम्बर जैकेट पहन रखी थी. दोनों ने मास्क पहनकर खुद को मीडिया की नजरों से बचाने की कोशिश की लेकिन एक पैपराजी ने उनको पहचान लिया. हालांकि दोनों ने अपना वीडियो बनाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
कभी मानुषी छिल्लर के साथ रोमांस कर रहे थे कामथ
इससे पहले 2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर निखिल कामथ को डेट कर रही थी लेकिन साल 2021 में दोनों के रास्ते अलग हो गए और अब कामथ को रिया के रूप में अपना नया प्यार मिल गया है, वहीं मानुषी वीर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. अक्टूबर 2023 में रिया एक पार्टी में निखिल के साथ नजर आई थीं जिसके बाद से ही दोनों के बीच अफेयर की चर्चा होने लगी थी.
9000 करोड़ की नेटवर्थ
9000 करोड़ की नेटवर्थ के साथ निखिल कामथ भारत के सबसे कम उम्र के अरबपतियों की लिस्ट में शुमार हैं. साल 2019 में कामथ की शादी अमांडा पूर्वांकर से हुई थी लेकिन दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक सका और 2021 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया और दोनों अलग हो गए.
इस साल मई में रिया ने सुशांत सिंह राजपूत की बरसी पर एक बेहद ही गुप्त पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने अपनी नई पारी की शुरुआत करने का हिंट दिया था. रिया ने अपनी हालिया यात्रा के फोटो साझा किए थे. फोटो शेयर करते हुए रिया ने लिखा था, 'चेप्टर 2'. रिया ने चेप्टर 2 नाम से यूट्यूब पॉडकास्ट भी शुरू किया था जिस पर उनकी पहली गेस्ट सुष्मिता सेन थीं. बता दें कि रिया पर सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था.