क्या दोबारा मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज़? न्यू ईयर पोस्ट ने फैंस को किया कंफ्यूज

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज़ ने 2024 के अनुभवों को शेयर करते हुए एक-एक महीने का कंबाइंड वीडियो पोस्ट किया है. हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन अक्टूबर की क्लिप में प्रेग्नेंसी किट के साथ एक्ट्रेस भावुक दिखीं.

instagram

Ileana D'Cruz pregnant again: एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज़ ने एक पोस्ट ने उनके दोबारा प्रेग्नेंसी की अफवाहों को हवा दे दी है. दरअसल बुधवार सुबह एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस की 2024 की यादगार पलों का वीडियो था. इस  वीडियो में 2024 के हर महीने की एक छोटी क्लिप शामिल थी. 

हालांकि, अक्टूबर का महीना ही वो था जिसने सभी का ध्यान खींचा. क्लिप में, इलियाना कैमरे की ओर प्रेग्नेंसी टेस्ट किट दिखाते हुए भावुक होती दिखीं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने इस क्लिप के कैप्शन में लिखा "प्यार। शांति। दयालुता। उम्मीद है कि 2025 ये सब इससे भी ज्यादा होगा. 

क्या इलियाना फिर से हैं प्रेगनेंट?

इलियाना ने 2024 के अनुभवों को शेयर करते हुए एक-एक महीने का कंबाइंड वीडियो पोस्ट किया है. हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन अक्टूबर की क्लिप में प्रेग्नेंसी किट के साथ भावुक दिखीं. इसके बाद से उनके फॉलोअर्स के बीच उत्सुकता बढ़ गई है.

इलियाना डिक्रूज़ ने माइकल डोलन से की है शादी 

बता दें इलियाना डिक्रूज़ की शादी माइकल डोलन से हुई है. इस जोड़े ने अगस्त 2023 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया और उसका नाम कोआ रखा था. इस साल कपल ने कोआ का पहला जन्मदिन मनाया था. 

इंस्टाग्राम पर दिल को छू लेने वाला वीडियो किया शेयर 

इलियाना के इंस्टाग्राम पर दिल को छू लेने वाली तस्वीरों के संग्रह में पहली तस्वीर कोआ जन्मदिन की है जिसमे इलियाना सजावट के साथ खुशी से बातचीत करते हुए दिखाई दी. जबकि दूसरे में उन्हें चॉकलेट केक का एक बड़ा टुकड़ा खाते हुए देखा गया. एक वीडियो में कोआ को एक छोटा पेपर बैग पकड़े हुए दिखाया गया था और अन्य तस्वीरों में उन्हें इलियाना की गोद में शांति से सोते हुए और अपने माता-पिता के साथ मस्ती करते हुए दिखाया गया है. अंतिम तस्वीर एक पारिवारिक स्नैपशॉट थी, जिसमें इलियाना, माइकल और कोआ सभी कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे थे. जिसके कैप्शन में लिखा था "समय कहां चला गया?? बस ऐसे ही, मेरा बच्चा 1 साल का हो गया,"