IPL 2025

क्या सच में नहीं रहे एक्टर-डायरेक्टर साजिद खान, सामने आया सच

गुरुवार तड़के यह खबर आई थी कि एक्टर-डायरेक्टर साजिद खान का निधन हो गया. इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का दौर शुरू हो गया था.  

Imran Khan claims

Bollywood News: गुरुवार तड़के यह खबर आई थी कि एक्टर-डायरेक्टर साजिद खान का निधन हो गया. इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का दौर शुरू हो गया था.  उनके जानने वालों ने उनके घर फोन करना शुरू कर दिया था, लेकिन अब साजिद ने खुद एक वीडियो शेयर कर अपनी मौत की खबरों का खंडन किया है.

वीडियो जारी कर किया अपनी मौत का खंडन

वीडियो में साजिद एक सफेद चादर से बाहर निकलते हुए कहते हैं, '1957 में जो मदर इंडिया फिल्म आई थी उसमें एक बच्चे ने सुनिल दत्त के बचपन का किरदार निभाया था, उस बच्चे का नाम साजिद खान था.  1951 में पैदा हुए उस बच्चे की मौत हो गई भगवान उसकी आत्मा को शांति दे लेकिन मेरे कुछ गैर जिम्मेदार मीडिया वालों ने मेरी फोटो डाल दी. कल रात से लेकर आज सुबह तक मेरे पास RIP के मैसेज आ रहे हैं कि तू जिंदा है ना. मैं जिंदा हूं भाई. मुझे अभी आप लोगों का मनोरंजन करना है.'

कैंसर से जूझ रहे थे साजिद खान

बता दें कि कल्ट फिल्म मंदर इंडिया में अभिनय करने वाले साजिद खान पिछले कुछ वक्त से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. 22 दिसंबर को उनका इस बीमारी से जूझते हुए निधन हो गया. साजिद खान 70 साल के थे और उन्होंने माया, द सिंगिंग फिलिपिना जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी अभिनय किया था. साजिद अपनी दूसरी पत्नी के साथ केरल में रहते थे. उन्हें केरल के अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम टाउन जुमा मस्जिद में दफनाया गया.

India Daily