Irrfan Khan Death Anniversary: 29 अप्रैल 2020 को शानदार एक्टर इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी फिल्म और शोज देखकर लोग आज भी इमोशनल हो जाते हैं. आज उनकी 5वीं पुण्यतिथि है और इस मौके पर जानते हैं इरफान खान की जिंदगी की वो कहानियां, जो दिल को छू जाती हैं.
इरफान खान का जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ था. आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी, इसलिए वह परिवार की मदद के लिए एसी रिपेयरिंग का काम किया करते थे. उनकी किस्मत ने ऐसा खेल खेला कि एक बार उन्हें राजेश खन्ना के घर एसी ठीक करने जाना पड़ा. वहां पहली बार जब उन्होंने सुपरस्टार को देखा, तो दिल में एक सपना जागा कि मुझे भी एक दिन पर्दे पर चमकना है!
इरफान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत दूरदर्शन के धारावाहिक 'श्रीकांत' से की. इसके बाद उन्होंने 'भारत एक खोज', 'चाणक्य', 'चंद्रकांता', 'बनेगी अपनी बात' जैसे मशहूर सीरियल्स में काम किया. हालांकि, उन्हें असली पहचान फिल्मों से मिली, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था.
इरफान खान ने पहली बार फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ में कैमियो किया था, लेकिन दुख की बात ये रही कि उनका सीन ही फिल्म से काट दिया गया. इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और 1990 में 'एक डॉक्टर की मौत' से बॉलीवुड में कदम रखा. इरफान खान ने न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया. ‘द नेमसेक’, ‘लाइफ ऑफ पाई’, 'जुरासिक वर्ल्ड’, ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ जैसी फिल्मों में उनका जादू देखने को मिला.
इरफान खान भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने परिवार के लिए उन्होंने करीब 320 करोड़ रुपयेकी संपत्ति छोड़ी है.
उनका एक आलीशान फ्लैट जुहू, मुंबई में है और वे एक फिल्म के लिए करीब 15 करोड़ रुपये चार्ज करते थे. इतना ही नहीं, वो फिल्मों में फीस के अलावा प्रॉफिट शेयर भी लेते थे और ब्रांड एंडोर्समेंट व इवेंट्स से भी मोटी कमाई करते थे.