Irrfan Khan's 5th Death Anniversary: आज बॉलीवुड के शानदार एक्टर इरफान खान की 5वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर फिल्म पीकू के डायरेक्टर शूजित सरकार ने एक भावुक नोट लिखकर उन्हें याद किया. उन्होंने अपने पुराने दोस्त और एक बेहतरीन इंसान इरफान के साथ बिताए पलों को दिल से याद किया और कहा कि उनकी कमी हर दिन महसूस होती है.
शूजित सरकार ने फिल्म के सेट की कुछ पुरानी BTS फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कीं और लिखा, 'दोस्त, जहां कहीं भी हो, मुझे यकीन है कि तुम वहां भी सबका दिल जीत चुके होगे. लेकिन शायद तुम्हें यह नहीं पता कि तुम्हें यहां कितना प्यार और मिस किया जाता है. तुम यह जानकर हैरान हो जाओगे.'
डायरेक्टर आगे लिखते हैं, 'मुझे आज भी हमारी 'झल मूरी' खाते हुए की गई बातें और वो हंसी के पल बहुत याद आते हैं. तुम्हारे साथ की गई जिंदगी और आध्यात्म पर चर्चा मेरे दिल में हमेशा जिंदा है. लंदन में जो बातचीत हमने की थी विज्ञान और आत्मा पर, वो आज भी मुझे सोच में डाल देती है.'
उन्होंने यह भी बताया कि इरफान द्वारा सुझाई गई किताबें अब भी उनके पास हैं और वे उन्हें पढ़ते रहते हैं. उन्होंने लिखा, 'तुम्हारी मुस्कान और वो रहस्यमयी आंखें आज भी मेरे जेहेन में हैं. हर दिन तुम्हारे बिना जीना आसान नहीं है एक बहुत बड़ा खालीपन है. इस नोट में शूजित ने इरफान के बेटे बाबिल और अयान का किया जिक्र करते हुए लिखा, 'बाबिल और मैं साथ में फुटबॉल खेलते हैं. मैं उसकी देखभाल कर रहा हूं, तुम चिंता मत करो. मैंने, सुतापा और रॉनी ने अभी हाल ही में बाबिल के साथ एक फिल्म प्रोजेक्ट भी पूरा किया है. वो एक बेहतरीन कलाकार बन रहा है, बिल्कुल वैसे ही जैसे तुम चाहते थे.'
आखिर में उन्होंने लिखा, 'मुझे पता है कि तुम ऊपर से हमें देख रहे हो और यही एक सुकून देता है. कहने को बहुत कुछ है लेकिन अभी के लिए सिर्फ इतना ही – अलविदा दोस्त, बहुत सारा प्यार.' पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. ऋचा चड्ढा, रसिका दुग्गल, भूमि पेडनेकर और बनीता संधू ने कमेंट किया है.