menu-icon
India Daily

Ira Khan wedding Function: आमिर की बेटी के आज होंगे हाथ पीले, दामाद के घर शगुन लेकर पहुंचीं एक्टर की Ex पत्नियां

Ira Khan wedding Function: आयरा के घर में हल्दी सेरेमनी है और इसके अलावा कल 3 जनवरी को वो अपने मंगेतर नूपुर शिखरे के साथ सात फेरे लेंगी. 

auth-image
Edited By: Priya Singh
ira khan

हाइलाइट्स

  • हल्दी सेरेमनी में साथ में दिखीं आमिर की दोनों एक्स बीवी 

नई दिल्ली: आमिर खान की बेटी आयरा खान जल्द दुल्हनिया बनने वाली हैं. दुल्हन बनने से पहले इनकी शादी की तैयारी शुरू हो चुकी है. ऐसे में एक्ट्रेस के आज हाथ पीले होने वाले हैं जिसके लिए पूरी तरह से तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. आज आयरा के घर में हल्दी सेरेमनी है और इसके अलावा कल 3 जनवरी को वो अपने मंगेतर नूपुर शिखरे के साथ सात फेरे लेंगी. 

हल्दी सेरेमनी में साथ में दिखीं आमिर की दोनों एक्स बीवी 

हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं है जो कि जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में आमिर की दोनों एक्स पत्नी दिखाई दी. इस दौरान किरण राव और रीना दत्ता दोनों अलग में दिखाई दी. आमिर की दोनों एक्स वाइफ ने इस दौरान  नऊवारी साड़ी पहनी. आपको बता दें कि आयरा और नूपुर की शादी मराठी रीति-रिवाज से होगी.

प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत

दोनों की प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो गई है जहां आज हल्दी सेरेमनी होनी है. आज आमिर की लाडली को हल्दी लगने वाली है जिसकी तैयारी के लिए आमिर की दोनों एक्स बीवियां शगुन लेकर होने वाले दामाद नूपुर शिखारे के घर पहुंचीं. इस दौरान दोनों को नऊवारी में देख हर किसी की नजर उनसे हट नहीं रही है. किरण और रीना दोनों ने नौ मीटर की नऊवारी साड़ी पहनी.

किरण राव के लुक की बात करें तो उन्होंने नऊवारी साड़ी के साथ चप्पल पहना था और अपने बालों में गजरा भी लगाया. हालांकि, जहां कुछ लोगों को किरण का ये लुक काफी पसंद आया तो वहीं कुछ ने इनके इस लुक को जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने कहा कि ड्रेसिंग सेंस कैसा है! वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि जल्दी जल्दी में जेंट्स चप्पल पहनकर आ गई है.' वहीं कुछ ने किरण के इस लुक की काफी तारीफ की.