IPL 2025

IPL 2025: इस एक्ट्रेस के अंधविश्वास की वजह से बदल गई थी KKR की जर्सी, लगातार हार के बाद उठाना पड़ा बड़ा कदम...

IPL 2025, 22 मार्च, 2025 को शुरू हो गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स 22 मार्च, 2025 को हुए शुरुआती गेम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गई थी. आरसीबी ने सात विकेट से जीत दर्ज की. बता दें कि 2008 में जूही चावला ने शाहरुख खान के साथ इंडियन प्रीमियर लीग टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की शुरुआत करके क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था. 

Imran Khan claims
India Daily

IPL 2025: क्रिकेट के फैंस इस समय अपने सातवें आसमान पर हैं क्योंकि आईपीएल 2025 22 मार्च, 2025 को शुरू हो गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स 22 मार्च, 2025 को हुए शुरुआती गेम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गई थी. आरसीबी ने सात विकेट से जीत दर्ज की. बता दें कि 2008 में जूही चावला ने शाहरुख खान के साथ इंडियन प्रीमियर लीग टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की शुरुआत करके क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था. 

हालांकि, क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस अंधविश्वासी थीं और उन्होंने काले और सुनहरे रंग की जर्सी बदलवा ली थी क्योंकि केकेआर को शुरुआती हार का सामना काले रंग से करना पड़ा था? जब शाहरुख खान ने जूही चावला के इस विश्वास को 'बकवास' बताया कि काली जर्सी की वजह से लगातार केकेआर की हार हो रही थी.

काली जर्सी की वजह से केकेआर की हार

बता दें कि जब कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत हुई थी, तब वे लगातार हार रहे थे. जब मुश्किल समय आया, तो जूही को लगा कि टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि टीम के लिए काली जर्सी बनाई गई थी. उन्हें लगा कि काला रंग उनके लिए दुर्भाग्य लेकर आया है. जूही के पति और केकेआर के सह-मालिक जय मेहता ने लिविंग विद केकेआर नाम की एक डॉक्यूमेंट्री में बताया कि वे किस तरह अंधविश्वासी थीं. केकेआर ने दक्षिण अफ्रीका में खराब सीजन देखा था और हार का स्वाद चखा था. जूही ने अपने पति जय से कहा था कि ऐसा काले रंग की वजह से हुआ था. 

जूही ने जय को कहा कि केकेआर की लगातार हार के लिए काला रंग जिम्मेदार है. जय ने बताया कि उन्हें और शाहरुख खान को शुरू में उनकी चिंता पर यकीन नहीं हुआ और उन्होंने कहा कि किंग खान ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा था, 'क्या बकवास है'?

KKR की काली जर्सी को लेकर जूही चावला

जब जूही डॉक्यूमेंट्री में दिखाई दीं, तो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों की पहनी जाने वाली काली जर्सी को लेकर अपनी असहज भावनाओं को साझा किया. उन्हें लगा कि यह रंग टीम के विकास में बिल्कुल भी कुछ अच्छा नहीं जोड़ रहा था और उन्हें लगा कि जर्सी का रंग बदलना चाहिए, इसलिए इसे काले से बैंगनी कर दिया गया. जूही के मन में उस काले रंग को लेकर कुछ था. वह सोचती थी कि काला यह रंग टीम की एंर्जी में योगदान नहीं दे रहा है.

India Daily