India's Got Latent Controversy: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद को लेकर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना का सामना करना पड़ा. इस मामले के बाद विभिन्न राज्यों में उनके खिलाफ कई FIR दर्ज की गई. केवल रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना ही नहीं बल्कि आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा को भी FIR में नाम आने पर नाराजगी का सामना करना पड़ा.
अब, कुछ दिनों के बाद, आशीष चंचलानी ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के लिए अपना पहला वीडियो मैसेज शेयर किया है. एक इमेशनल वीडियो में आशीष चंचलानी ने अपने फैंस को उनका साथ देने के लिए गुजारिश किया है. उन्होंने कहा है कि वे सभी मैसेज पढ़ते हैं और चीजें चल रही हैं, लेकिन वह इस मुश्किल समय से लड़ने के लिए मजबूत हैं.
आशीष चंचलानी वीडियो में आगे कहते हैं कि उन्होंने पहले भी ऐसा मुश्किल समय देखा है और इससे कुछ सीखेंगे. वीडियो की शुरुआत आशीष चंचलानी ने कहा, 'हेल्लो दोस्तों, आप लोग कैसे हो, मुझे पता है, आपके मैसेज पढ़े मैंने, चल रहा है. मैंने सोचा स्टोरी पर आपसे बात करूं लेकिन अब समझ नहीं आ रहा क्या कहूं. लड़ लेंगे सिचुएशन से, देखे हैं ऐसे टफ टाइम्स, इससे भी कुछ नया सीख लेंगे.' लास्ट में उन्होंने अपने सभी फैंस को ख्याल रखने के लिए भी कहा.
यूट्यूबर आशीष चंचलानी के इस वीडियो को शेयर करने के बाद बहुत से लोगों ने कमेंट किया है. अशनीर ग्रोवर ने कमेंट करते हुए कहा, 'तू शेर बच्चा है, हम सब तुम्हारे लिए यहां हैं!!' इसके साथ एक्टर ऋत्विक धनजानी ने लिखा,' ऊपर वाला साथ है दोस्त.'