नहीं थम रही रणबीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें! बयान दर्ज कराने के लिए अब राष्ट्रीय महिला आयोग पहुंचे यूट्यूबर
इंडियाज गॉट टैलेंट शो में की गई अश्लील टिप्पणी करने के मामले में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. अब हाल ही में यूट्यूबर राष्ट्रीय महिला आयोग में अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे है.
Indias Got Latent Row: इंडियाज गॉट टैलेंट शो में की गई अश्लील टिप्पणी करने के मामले में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. अब हाल ही में यूट्यूबर राष्ट्रीय महिला आयोग में अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे है. इसी के साथ शो में आईं अपूर्वा मखीजा भी एनसीडब्ल्यू में अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंची.
नहीं थम रही रणबीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें!
समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के दौरान की गई विवादास्पद टिप्पणियों के बाद यूट्यूबर्स रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने तलब किया था. दोनों को उनकी भद्दी टिप्पणियों को संबोधित करने के लिए आयोग के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया था, जिससे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा आक्रोश फैल गया.
यह विवाद तब हुआ जब रणवीर और अपूर्वा ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के दौरान ऐसी टिप्पणियां कीं जिन्हें महिलाओं के लिएअपमानजनक माना गया. आशीष चंचलानी, समय रैना और जसप्रीत सिंह भी इसी एपिसोड का हिस्सा थे.
अब राष्ट्रीय महिला आयोग पहुंचे यूट्यूबर
रणवीर की विशेष टिप्पणी वायरल हो गई जहां उन्हें एक प्रतियोगी से पूछते हुए देखा गया, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?" बता दें कि एनसीडब्ल्यू, जिसे महिलाओं के अधिकारों और सम्मान की रक्षा करने का काम सौंपा गया है, ने दोनों व्यक्तियों को एक सम्मन जारी करके कार्रवाई की और उनसे अपने कार्यों की व्याख्या करने का आग्रह किया.
सारे एपिसोड डिलीट कर चुके समय रैना
इस घटना ने सार्वजनिक चर्चा को आकार देने में प्रभावशाली लोगों और सामग्री निर्माताओं की जिम्मेदारी और उनके संचार में सम्मान और संवेदनशीलता बनाए रखने के महत्व के बारे में चर्चा को और तेज कर दिया है. इतना सब विवाद होने के बाद समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से इंडियाज़ गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड हटा दिए और अधिकारियों के साथ अपना पूरा सपोर्ट का वादा किया.
Also Read
- इस जिद के कारण आई तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के रिश्ते में दरार? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
- बेटी नंबरी, बाप दस नंबरी! गोल्ड स्मगलिंग में फंसी रान्या राव के पुलिस ऑफिसर पिता का हवाला में आ चुका है नाम
- Priyanka Chahar Choudhary: 'हमें मौका दो. हम इसके लायक हैं', फिल्मों में काम करना चाहती हैं प्रियंका चाहर चौधरी