menu-icon
India Daily

10 साल तक खा सकते हैं जेल की हवा! रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना की मुश्किलें बढ़ेंगी या मिलेगी राहत? यहां जानिए

NCW ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अन्य को तलब किया है. सुनवाई 17 फरवरी को होनी है. आने वाले समय में रणवीर और समय की मुश्किलें बढ़ सकती है. असम में रणवीर समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ranveer Allahbadia controversy
Courtesy: social media

Ranveer Allahbadia Controversy: पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया और कॉमेडियन समय रैना समेत 5 लोगों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. NCW ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अन्य को तलब किया है. सुनवाई 17 फरवरी को होनी है. आने वाले समय में रणवीर और समय की मुश्किलें बढ़ सकती है. असम में रणवीर समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. इस बात की जानकारी खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी थी. 

रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना की मुश्किलें बढ़ेंगी?

वहीं अब एक एडवोकेट के मुताबिक ने खुलासा किया है कि रणवीर अल्लाहबादिया और कॉमेडियन समय रैना के खिलाफ किन-किन मामलों में केस दर्ज है और इन पर किन मामलों में कितनी सजा हो सकती है. जानकारी के अनुसार पांचों लोगों पर अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. एफआईआर में रणवीर के अलावा, शो में आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा और समय रैना का नाम भी शामिल है. यूट्यूबर के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई हैं.

10 साल तक खा सकते हैं जेल की हवा!

इस सभी के खिलाफ असम पुलिस ने सबसे पहले मामला दर्ज किया है. दरअसल गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने साइबर पीएस केस नंबर 03/2025 के तहत बीएनएस 2023 की धारा 79/95/294/296 के साथ-साथ आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67, सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 की धारा 4/7 और महिलाओं का अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4/6 के तहत मामला दर्ज किया है. बता दें कि एडवोकेट के अनुसार बीएनएस की धारा 95 के तहत 3 साल से लेकर 10 साल तक की सजा हो सकती है. साथ ही अपराधी को जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर की गई अश्लील कमेंट पर चिंता जाहिर की है और उन्हें 17 फरवरी को तलब किया है. अपनी बेतुकी टिप्पणियों के लिए आलोचना झेल रहे यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणी को लेकर हुए विवाद पर गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे ने प्रतिक्रिया व्यक्त की और रचनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर नैतिक मूल्यों को गिराने के लिए ऐसे लोगों को दोषी ठहराया है.

जानकारी के मुताबिक रणवीर अल्लाहबादिया के मैनेजर से भी संपर्क किया गया है. पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया कभी भी बयान देने के लिए आ सकते है. इस पूरे मामले में खार पुलिस अभी भी जांच कर रही है. महाराष्ट्र साइबर ने एफआईआर दर्ज कर ली है.