menu-icon
India Daily

नहीं थमा अभी तक 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद? गुवाहटी पुलिस के सामने पेश हुए समय रैना, जानें पूरा मामला

कॉमेडियन समय रैना के टैलेंट हंट शो इंडियाज गॉट लैटेंट को लेकर विवाद के बाद उनके लिए कानूनी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. हाल ही में समय रैना यूट्यूब शो पर अश्लील कंटेट को बढ़ावा देने को लेकर चल रहे मामले के सिलसिले में शनिवार को गुवाहाटी क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Indias Got Latent Controversy:
Courtesy: social media

Indias Got Latent Controversy: कॉमेडियन समय रैना के टैलेंट हंट शो इंडियाज गॉट लैटेंट को लेकर विवाद के बाद उनके लिए कानूनी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. हाल ही में समय रैना यूट्यूब शो पर अश्लील कंटेट को बढ़ावा देने को लेकर चल रहे मामले के सिलसिले में शनिवार को गुवाहाटी क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए.

नहीं थमा अभी तक 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद? 

रिपोर्ट के अनुसार कॉमेडियन ने पहले अधिकारियों को बताया था कि वह अपने देश से बाहर टूर होने की वजह से आ नहीं सकते है. अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया, जिसकी पुष्टि गुवाहाटी के संयुक्त पुलिस आयुक्त अंकुर जैन ने की.

गुवाहटी पुलिस के सामने पेश हुए समय रैना

मामला 10 फरवरी का है, जब गुवाहाटी पुलिस ने आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना सहित कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. उन पर एक शो में हिस्सा लेने का आरोप था जिसमें अश्लील कंटेट दिखाया गया था. 

कई वीडियोज डिलीट कर चुके समय रैना

एफआईआर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), आईटी एक्ट, सिनेमैटोग्राफ एक्ट और महिलाओं के अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम की कई धाराओं के तहत दर्ज की गई थी. इसके बाद, समय ने IGL से संबंधित चैनल से अपने सभी यूट्यूब वीडियो हटा दिए. आशीष चंचलानी, मखीजा और अल्लाहबादिया समेत अन्य आरोपियों ने भी गुवाहाटी क्राइम ब्रांच के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए हैं. इस बीच जांच जारी है, क्राइम ब्रांच ने पुष्टि की है कि एफआईआर में नामजद सभी लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं.

रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी थी माफी

विवाद के बीच समय रैना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई थी कि उनका इंडिया टूर नहीं हो रहा है. इंडियाज गॉट लैटेंट शो में रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा की गई एक विवादित टिप्पणी के वायरल होने के बाद भारी ट्रोलिंग हुई. पैरेंट्स को लेकर की गई अश्लील टिप्पणी पर रणवीर ने लाइव आकर माफी भी मांगी थी.