menu-icon
India Daily

Ranveer Allahbadia Controversy: घर पर लगा मिला ताला, फोन किया बंद, लापता हुए रणवीर अल्लाहबादिया? खार पुलिस ने दो बार भेजा समन

जब मुंबई पुलिस गुरुवार की शाम को रणवीर के घर गई तब घर पर ताला लगा था. एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मुंबई कानून प्रवर्तन ने जांच शुरू की थी और उनसे पूछताछ करने के लिए शहर के वर्सोवा इलाके में स्थित अपार्टमेंट में गए थे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ranveer Allahbadia Controversy
Courtesy: social media

Ranveer Allahbadia Controversy: मुंबई और गुवाहाटी पुलिस शुक्रवार को रणवीर अल्लाहबादिया की तलाश में निकली. लेकिन रणवीर पुलिस के संपर्क से बाहर है. बताया जा रहा है कि उनका फोन भी बंद है और वो घर से लापता हो चुके है. वहीं जब मुंबई पुलिस गुरुवार की शाम को रणवीर के घर गई तब घर पर ताला लगा था. एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मुंबई कानून प्रवर्तन ने जांच शुरू की थी और उनसे पूछताछ करने के लिए शहर के वर्सोवा इलाके में स्थित अपार्टमेंट में गए थे.

घर पर लगा मिला ताला

गुरुवार को अल्लाहबादिया को अपना बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई के खार के पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था. हालांकि बाद में उन्होंने अनुरोध किया कि यह उनके घर पर किया जाए. उस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया. पुलिस ने दूसरा समन जारी किया और फिर उसके घर पहुंचे, इस यात्रा में उनके साथ गुवाहाटी के सहकर्मी भी शामिल हुए.

लापता हुए रणवीर अल्लाहबादिया?

असम की पुलिस शहर के एक निवासी द्वारा दायर मामले में अल्लाहबादिया से पूछताछ करना चाहती थी. जानकारी के अनुसार रणवीर और ना उनके वकील का संपर्क मुंबई पुलिस से नहीं हो रहा है. दरअसल मुंबई पुलिस समन रणवीर को दे चुकी है और रणवीर के पुलिस स्टेशन आकर बयान दर्ज करने का इंतजार कर रही है. लेकिन अब रणवीर अपना फोन बंद करके लापता हो गए हैं. रणवीर को दो बार समन भेजा चुका है. 

खार पुलिस ने दो बार भेजा समन

हालांकि, इंडिया गॉट लेटेंट शो का वीडियो एडिटर प्रथम सागर खार पुलिस स्टेशन पहुंच चुके हैं और उनका बयान दर्ज किया जा रहा है. बता दें कि हाल ही में रणवीर यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में बतौर जज शामिल हुए थे. ये एक डार्क कॉमेडी शो है. जिसमें पैरेंट्स पर किए गए कमेंट्स को लेकर अब रणवीर बहुत बुरे फंस चुके हैं. इसको लेकर रणवीर के साथ-साथ समय के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई हैं.