menu-icon
India Daily

India's Got Latent Row: फेस पर मास्क, गाड़ी की विंडो पर अखबार... पहली बार साइबर सेल बयान दर्ज कराने पहुंचे रणवीर अल्लाहबादिया, सामने आया वीडियो

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के सिलसिले में अपने बयान दर्ज कराने के लिए महाराष्ट्र साइबर पुलिस के सामने पेश हुए हैं. सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीर कैसे कैमरे के सामने मुंह छिपाते हुए नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
India's Got Latent Row
Courtesy: social media

India's Got Latent Row: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के सिलसिले में अपने बयान दर्ज कराने के लिए महाराष्ट्र साइबर पुलिस के सामने पेश हुए हैं. सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीर कैसे कैमरे के सामने मुंह छिपाते हुए नजर आ रहे हैं. 

पहली बार साइबर सेल बयान दर्ज कराने पहुंचे रणवीर अल्लाहबादिया

जब अल्लाहबादिया चार घंटे तक अपना बयान दर्ज कराने के बाद मुंबई के महापे में साइबर सेल कार्यालय से चले गए, चंचलानी अभी भी अपना बयान दर्ज कर रहे थे. सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीर कैसे फेस पर मास्क लगाकर मुंह छिपाते हुए नजर आ रहे है. इस दौरान जिस गाड़ी में रणवीर बैठकर जा रहे थे उसे भी अखबार से कवर किया हुआ था.

अल्लाहबादिया और चंचलानी दोनों ने साइबर सेल के अधिकारियों से संपर्क किया. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार उनके पहुंचने के बाद, महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने अल्लाहबादिया और चंचलानी दोनों को सोमवार को पेश होने के लिए समन जारी किया. 

कैमरे से मुंह छिपाकर गाड़ी में बैठे यूट्यूबर

बता दें कि 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' एपिसोड में माता-पिता से जुड़ा एक आपत्तिजनक मजाक करने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया एक बड़े विवाद में आ गए. समय रैना, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मुखीजा के साथ चंचलानी भी शो में मौजूद पैनलिस्टों में शामिल थे.

पिछले हफ्ते, अल्लाहबादिया के वकील ने महाराष्ट्र साइबर पुलिस को सूचित किया कि उनका मुवक्किल अपना बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित होने में असमर्थ है क्योंकि उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. अल्लाहबादिया ने अब तक महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा जारी दो समन को नजरअंदाज कर दिया है.

'पॉडकास्टर किसी भी खतरे की स्थिति में कर सकता है महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क'

गुवाहाटी, मुंबई और जयपुर में अल्लाहबादिया के खिलाफ दायर सभी एफआईआर को एक साथ जोड़ने की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पॉडकास्टर अपने या अपने परिवार के लिए किसी भी खतरे की स्थिति में महाराष्ट्र और असम में पुलिस से संपर्क कर सकता है.