Indias Got Latent Controversy: रणवीर इलाहाबादिया समेत 5 यूट्यूबर्स की बढ़ी मुश्किलें, इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला

'इंडियाज गॉट लेटेंट' में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और कॉमेडियन समय रैना के खिलाफ मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत भी दर्ज की गई है. इस मामले में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया समेत 5 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज हो गया है.

social media

Indias Got Latent Controversy: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और कॉमेडियन समय रैना के खिलाफ मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत भी दर्ज की गई है. इस मामले में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया समेत 5 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज हो गया है. 

रणवीर इलाहाबादिया समेत 5 यूट्यूबर्स की बढ़ी मुश्किलें

बता दें कि असम पुलिस ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' नामक शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने के लिए यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, सोशल मीडिया प्रभावशाली अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

गौरतलब है कि यह माफी शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज होने के बाद आई है. न केवल अल्लाहबादिया बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और कॉमेडियन समय रैना पर भी इसी अपराध के लिए मामला दर्ज किया गया था.