menu-icon
India Daily

Indias Got Latent Controversy: रणवीर इलाहाबादिया समेत 5 यूट्यूबर्स की बढ़ी मुश्किलें, इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला

'इंडियाज गॉट लेटेंट' में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और कॉमेडियन समय रैना के खिलाफ मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत भी दर्ज की गई है. इस मामले में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया समेत 5 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज हो गया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Indias Got Latent Controversy
Courtesy: social media

Indias Got Latent Controversy: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और कॉमेडियन समय रैना के खिलाफ मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत भी दर्ज की गई है. इस मामले में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया समेत 5 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज हो गया है. 

रणवीर इलाहाबादिया समेत 5 यूट्यूबर्स की बढ़ी मुश्किलें

बता दें कि असम पुलिस ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' नामक शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने के लिए यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, सोशल मीडिया प्रभावशाली अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने बीएनएस की धारा 79, 95, 294 और 296 के साथ पठित आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 67, सिनेमैटोग्राफ अधिनियम 1952 की धारा 4/7 के साथ पठित और महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4/6 के तहत मामला दर्ज किया है.

हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पोस्ट में दी जानकारी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक एक्स पोस्ट में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, "आज गुवाहटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जिनमें 1. आशीष चंचलानी, 2. जसप्रीत सिंह, 3. अपूर्व मखीजा, 4. रणवीर इलाहाबादिया, 5. समय रैना और अन्य शामिल हैं, जिन्होंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' नामक शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने के लिए यूट्यूब शो पर 'अश्लील' चर्चा पर अन्य प्रभावशाली लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.''

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने सोमवार को यूट्यूब पर सार्वजनिक नीति प्रमुख मीरा चैट को एक पत्र लिखा, जिसमें "इंडियाज गॉट लेटेंट" शो से संबंधित वीडियो को हटाने का आग्रह किया गया, जहां सोशल मीडिया प्रभावशाली रणवीर इलाहाबादिया ने विवादास्पद टिप्पणी की, जिससे पूरे इंटरनेट पर आक्रोश फैल गया.

रणवीर अल्लाहबादिया के द्वारा पेरेंट्स को लेकर की गई टिप्पणी के मामले के तूल पकड़ने के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा, "मुझे इसके बारे में पता चला है. मैंने अभी तक इसे नहीं देखा है. चीजों को गलत तरीके से कहा और प्रस्तुत किया गया है. हर किसी को बोलने की आजादी है, लेकिन हमारी आजादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की आजादी का हनन करते हैं. हमने अपने समाज में कुछ नियम बनाए हैं, अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो यह बिल्कुल गलत है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए."

रणवीर इलाहबादिया ने मांगी माफी

रणवीर इलाहबादिया ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर किए गए अश्लील मजाक के लिए माफी मांगी है. रणवीर ने एक वीडियो शेयर किया और कहा कि जिस मजाक के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, वह फैसले में चूक थी.

गौरतलब है कि यह माफी शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज होने के बाद आई है. न केवल अल्लाहबादिया बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और कॉमेडियन समय रैना पर भी इसी अपराध के लिए मामला दर्ज किया गया था.