Indian Idol 2025 Winner: कोलकाता की मानसी घोष ने जीता 'इंडियन आइडल 15' का खिताब, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी मोटी रकम

कोलकाता से ताल्लुक रखने वाली मानसी घोष ने लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. 24 साल की सिंगर मानसी घोष ने विजेता ट्रॉफी, एक नई कार और 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता.

Imran Khan claims
social media

Indian Idol 2025 Winner: कोलकाता से ताल्लुक रखने वाली मानसी घोष ने लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. 24 साल की सिंगर मानसी घोष ने विजेता ट्रॉफी, एक नई कार और 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता. 

कोलकाता की मानसी घोष ने जीता 'इंडियन आइडल 15' का खिताब

कोलकाता की बेहतरीन सिंगर मानसी घोष 'इंडियन आइडल सीजन 15' जीतने के बाद चर्चा में हैं. वह अपनी बेहतरीन सिंगिंग टैलेंट से घर-घर में मशहूर हो गई हैं. मानसी के कमाल के सफर ने उन्हें देशभर में पहचान दिलाने में मदद की है. मानसी घोष की पहचान तब मिली जब उन्होंने इंडियन आइडल सीजन 15 के लिए ऑडिशन दिया. उन्होंने पूरे सीजन में अपनी सिंगिंग से जजों और दर्शकों दोनों का दिल जीत लिया.

बता दें कि 'इंडियन आइडल' के 15वें सीजन में श्रेया घोषाल, बादशाह और विशाल ददलानी जज थे. ग्रैंड फिनाले में कुल छह कंटेस्टेंट विनर की ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे को टक्कर दे रहे थे. सुभाजीत चक्रवर्ती, चैतन्य देवाधे, स्नेहा शंकर प्रियांशु दत्ता, मानसी और अनिरुद्ध सुस्वरम ने फिनाले में अपना बेस्ट परफॉर्म किया. हालांकि मानसी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित इंडियन आइडल 15 की विजेता बनकर उभरीं.

India Daily