Indian Idol 2025 Winner: कोलकाता से ताल्लुक रखने वाली मानसी घोष ने लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. 24 साल की सिंगर मानसी घोष ने विजेता ट्रॉफी, एक नई कार और 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता.
कोलकाता की मानसी घोष ने जीता 'इंडियन आइडल 15' का खिताब
कोलकाता की बेहतरीन सिंगर मानसी घोष 'इंडियन आइडल सीजन 15' जीतने के बाद चर्चा में हैं. वह अपनी बेहतरीन सिंगिंग टैलेंट से घर-घर में मशहूर हो गई हैं. मानसी के कमाल के सफर ने उन्हें देशभर में पहचान दिलाने में मदद की है. मानसी घोष की पहचान तब मिली जब उन्होंने इंडियन आइडल सीजन 15 के लिए ऑडिशन दिया. उन्होंने पूरे सीजन में अपनी सिंगिंग से जजों और दर्शकों दोनों का दिल जीत लिया.
Let's hear it from our winner ❤@shreyaghoshal @VishalDadlani@Its_Badshah @fremantle_india#SonyTV #IndianIdol15 pic.twitter.com/7ORf6Hmxv2
— sonytv (@SonyTV) April 6, 2025
अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए मानसी घोष ने बताया कि 'जब मैं अपने परिवार के लिए कमा रही थी, तो मेरे पिता भी मदद करते थे. लेकिन समस्या को हल करने के लिए मुझे और अधिक कमाना पड़ा. तभी मुझे लगा कि अगर मैं किसी बड़े मंच पर जाऊंगी, तो मैं ज्यादा पैसा कमा पाऊंगी और अपने पिता की समस्या को हल कर पाऊंगी और इसीलिए मैं कहताी हूं 'खुद पर विश्वास करना बंद मत करो, किसी भी चीज को अपने रास्ते में मत आने दो और बस करो.'
After weeks of music, magic, and moments — Manasi didn’t just win a title, she won a million hearts ❤@shreyaghoshal @Its_Badshah@VishalDadlani @fremantle_india#SonyTV #IndianIdol15 pic.twitter.com/H4i4QkPCJe
— sonytv (@SonyTV) April 6, 2025
बता दें कि 'इंडियन आइडल' के 15वें सीजन में श्रेया घोषाल, बादशाह और विशाल ददलानी जज थे. ग्रैंड फिनाले में कुल छह कंटेस्टेंट विनर की ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे को टक्कर दे रहे थे. सुभाजीत चक्रवर्ती, चैतन्य देवाधे, स्नेहा शंकर प्रियांशु दत्ता, मानसी और अनिरुद्ध सुस्वरम ने फिनाले में अपना बेस्ट परफॉर्म किया. हालांकि मानसी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित इंडियन आइडल 15 की विजेता बनकर उभरीं.