Pahalgam Attack: बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने हाल ही में एक हैरान करने वाली घटना का खुलासा किया, जिसमें उन्हें एक पाकिस्तानी दोस्त से कश्मीर यात्रा पर जाने को लेकर चेतावनी मिली थी. यह घटना कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के संदर्भ में सामने आई है, जिसमें नागरिकों और पर्यटकों को निशाना बनाया गया था. पायल घोष ने अपने सोशल मीडिया पर इस बारे में विस्तार से बताया और अपनी यात्रा की योजना से जुड़ी कुछ चिंताजनक बातें साझा कीं.
पायल घोष, जो पहले ही कश्मीर यात्रा की योजना बना चुकी थीं, ने एक पाकिस्तानी दोस्त के साथ इस योजना को साझा किया था. उनके मुताबिक, इस बातचीत के दौरान उन्हें एक संदेश मिला, जिसमें साफ तौर पर कहा गया कि अगर वह कश्मीर जाती हैं तो उन्हें 'कलमा सीखने' की सलाह दी गई, अन्यथा उन्हें इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा. पायल ने इस चेतावनी को एक धमकी के रूप में लिया और इस पर गुस्से का इजहार किया.
पायल घोष ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'यह बिल्कुल घृणित था. मैंने एक पाकिस्तानी एक्टर से अपनी कश्मीर यात्रा की योजना को सहजता से साझा किया था, लेकिन जवाब में मुझे एक धमकी दी गई, जो मेरे लिए बेहद परेशान करने वाली थी. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं 'इल्म अलकलाम' (कलमा सीखूं) या फिर इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहूं.'
पायल घोष, जिन्होंने अपनी कश्मीर यात्रा के लिए टिकट एक हफ्ते पहले बुक किए थे, अब इस यात्रा को लेकर दुविधा में हैं. आतंकवादी हमले और पाकिस्तानी मित्र से मिली धमकी के बाद वह अब सोच में पड़ गई हैं कि क्या उन्हें अपनी यात्रा को आगे बढ़ाना चाहिए या नहीं. उन्होंने कहा, 'पहले से ही अनिश्चितता का माहौल है और जब आपको ऐसे संदेश मिलते हैं, तो यह निश्चित रूप से आपको भ्रमित और परेशान कर देता है.'
पायल की यात्रा की योजना के बारे में यह घटना उस समय हुई जब कश्मीर के पहलगाम इलाके में आतंकवादियों ने नागरिकों और पर्यटकों को निशाना बनाया. इस हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए, जिसने पूरे देश को शोक में डुबो दिया. इस आतंकवादी हमले ने एक बार फिर कश्मीर और दूसरे संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है.