'इन गधों को रोक नहीं सकते?', इडियाज गॉट लेटेंट में किसे गधा बोल रहे हैं मीका सिंह? बोले- हमें तो झट से नोटिस भेज देते...
इडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बीच मीका सिंह ने रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना पर जमकर निशाना साधा है. अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए मीका देश के अधिकारियों पर भी सवाल उठाए हैं.
India's Got Latent Controversy: जाने-माने सिंगर मीका सिंह ने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बीच रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना पर जमकर निशाना साधा है.साथ ही, उन्होंने देश के अधिकारियों पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्होंने दिलजीत दोसांझ को उनके गानों के लिए कानूनी नोटिस भेजने में कोई समय नहीं लगाया, लेकिन स्टैंडअप कॉमेडी शो पर कार्रवाई करने में उन्हें इतना समय लग गया.
अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए मीका ने कहा, 'ये कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया की, मैंने भी वो एपिसोड देखा है. बहुत ही वाहियात, बहुत ही अजीब किस्म की गालियां दे रहे हैं, कुछ भी बोल रहे हैं. दर्शक बेचारे एन्जॉय कर रही हैं.' उन्होंने अपूर्व मुखीजा की इस्तेमाल की गई अपमानजनक भाषा की ओर भी इशारा किया और कहा कि हालांकि वह इस प्रकरण की निंदा करते हैं, लेकिन वह समझते हैं कि कुछ लोगों को यह सिर्फ एक मजाक लगा.
इंडियाज गॉट लेटेंट पर भड़के मीका सिंह
सिंगर ने तब कहा कि वह समय रैना या रणवीर अल्लाहबादिया से नाराज नहीं थे, बल्कि शो में जज के रूप में आने वाले पॉपुलर नामों से नाराज थे. उन्होंने कहा, 'वो इतना पैसा देते हैं कि तुम मुंह उठाकर वहां बैठ जाते हो? मेरे भाई, जो सिगंर हैं, वो भी मुंह उठाके वहां बैठ जाते हैं और चल रही है मां-बहन की गाली. किसी को उन्हें रोकने की जरूरत है.'
मीका ने तब अधिकारियों के पाखंड की आलोचना की और कहा, 'मुझे निराशा होती है जब देश के कुछ तथाकथित रक्षक दिलजीत और मेरे जैसे सिंगर्स को शराब के संदर्भ में गाने गाने के लिए निशाना बनाते हैं. तुम लोगों को ये गधे लोग नजर नहीं आते? तुम्हारा फर्ज नहीं बनता? सेलेब्रिटी और गायकों को मोटे तौर पर नोटिस भेज देते हो तो क्या आप गधे को रोक नहीं सकते?'
मीका सिंह ने अधिकारियों को बताया पाखंडी
इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया, 'जब कोई लाइव कॉन्सर्ट हो रहा है, तो दिलजीत दोसांझ का जो इतना बड़ा शो कर रहा है. मुंह उठाकर नोटिस पर नोटिस भेज देते हो, केस ठोक देते हो. क्या आपको ये लोग नजर नहीं आते?' मौजा ही मौजा गायक ने वीडियो के आखिर में युवाओं से अपशब्दों का इस्तेमाल न करने का आग्रह किया और अधिकारियों से ऑनलाइन सामग्री पर किसी तरह की सेंसरशिप लगाने का भी आग्रह किया.
इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद क्या है?
बता दें कि रणवीर को समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट के नवीनतम एपिसोड के दौरान कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पूछा, 'क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर सेक्स करते देखना पसंद करेंगे - या आप एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?' आलोचना के बाद, यूट्यूबर ने माफी मांगते हुए कहा कि 'निर्णय लेने में चूक' हुई और कॉमेडी उनकी खासियत नहीं है.
Also Read
- CBSE 2025 Board Exams: सब्जेक्ट लग रहे हैं मुश्किल? फॉलो करें ये टिप्स, मिनटों में आसान हो जाएगी परेशानी
- चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए एक साथ 5 टीमें मुकाबला खेलती हुई आएंगी नजर, जानें कब और कहां देख सकेंगे ये मैच
- मैगी नूडल्स में खराबी को लेकर नेस्ले अधिकारियों को बड़ी राहत, बॉम्बे हाई कोर्ट ने रद्द किया आपराधिक मामला