menu-icon
India Daily

करणी सेना की धमकी के बाद बढ़ी अपूर्वा मुखीजा की मुश्किलें, राजस्थान में होने वाले IIFA से हुई छुट्टी

YouTube शो ‘इंडिया गॉट लैटेंट’ के विवाद के बाद किसी की भी मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब हाल ही में एक पहाड़ सोशल मीडिया पर 'द रिबेल किड' के नाम से मशहूर कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा पर भी टूट पड़ा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
India's Got Latent Controversy
Courtesy: Social Media

India's Got Latent Controversy: सोशल मीडिया पर 'द रिबेल किड' के नाम से मशहूर कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा को अगले महीने राजस्थान के जयपुर में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) पुरस्कार समारोह के आधिकारिक राजदूतों की लिस्ट से हटा दिया गया है. यह कदम तब उठाया गया जब विवाद के बाद शो में अपूर्वा की मौजूदगी पर भी सवाल उठे. इस विवाद की शुरुआत एक YouTube शो ‘इंडिया गॉट लैटेंट’ के एक एपिसोड से हुई, जिसमें अपूर्वा मुखीजा और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के बीच माता-पिता के बारे में अनुचित टिप्पणी की गई थी.

IIFA की ओर से आधिकारिक बयान

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के पर्यटन मंत्री और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के कार्यालय से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि 'IIFA की ओर से यह फैसला लिया गया है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा का नाम IIFA एंबेसडर की सूची से हटा दिया गया है. अब वह आधिकारिक तौर पर IIFA एंबेसडर की सूची का हिस्सा नहीं हैं.'

करणी सेना की धमकी

यह कदम करणी सेना द्वारा दी गई धमकी के बाद लिया गया है. करणी सेना ने यह चेतावनी दी थी कि वे राज्य के उदयपुर में होने वाले IIFA शो से जुड़ी अपूर्वा की शूटिंग को बाधित करेंगे. दक्षिणपंथी समूह ने अपने बयान में कहा था कि किसी भी व्यक्ति को जो अश्लीलता को बढ़ावा दे, उसका विरोध किया जाएगा और 'उन्हें शारीरिक रूप से भी मारपीट का सामना करना पड़ेगा.'

समूह ने यह भी कहा कि ऐसे व्यक्तियों का एयरपोर्ट पर बहिष्कार किया जाएगा और उन्हें राजस्थान में घुसने नहीं दिया जाएगा. रिपोर्ट में उदयपुर के राजपूत करणी सेना के संभाग प्रमुख डॉ. परमवीर सिंह दुलावत के हवाले से कहा गया, 'जो लोग अपनी स्वार्थी इच्छाओं के लिए अपनी संस्कृति को सड़क पर लाकर अश्लीलता फैला रहे हैं, उनका न केवल विरोध किया जाएगा, बल्कि उन्हें जूतों से पीटा जाएगा. अगर वे डबोक एयरपोर्ट पर उतरते हैं, तो उनका बहिष्कार किया जाएगाट.'

राजस्थान में शूटिंग नहीं कर पाएंगी अपूर्वा

इसी बीच, अपूर्वा मुखीजा और दूसरे सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर जिनकी शूटिंग 20 फरवरी को उदयपुर के सिटी पैलेस, अमराई घाट और पिछोला झील में होने वाली थी, पर भी मामले दर्ज किए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के कोटा में 13 फरवरी को एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि ‘इंडिया गॉट लैटेंट’ शो में अपूर्वा और दूसरे लोगों ने अश्लीलता फैलाने वाली सामग्री प्रस्तुत की है.

करणी सेना की धमकियों और विवादों के चलते अब अपूर्वा मुखीजा को IIFA पुरस्कार समारोह के राजदूतों की सूची से हटा दिया गया है. इस विवाद ने न केवल अपूर्वा के काम पर असर पड़ा है, बल्कि IIFA के आयोजकों को भी एक कठिन फैसला लेने पर मजबूर किया. हालांकि, अपूर्वा मुखीजा के समर्थकों का मानना ​​है कि यह केवल एक अस्थायी संकट है और उन्हें फिर से एक मौका मिलेगा.