Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में किसे जिताना चाहती हैं सीमा हैदर? वीडियो में सामने आई सच्चाई
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला खेला जा रहा है. दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक इस रोमांचक मैच पर नजरें गड़ाए बैठे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान से नेपाल होते हुए नोएडा पहुंची सीमा हैदर ने भी टीम इंडिया की जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
Champions Trophy 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला खेला जा रहा है. दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक इस रोमांचक मैच पर नजरें गड़ाए बैठे हैं. भारतीय फैंस अपनी टीम की जीत के लिए दुआ कर रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान से नेपाल होते हुए नोएडा पहुंची सीमा हैदर ने भी टीम इंडिया की जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
इस बीच सीमा हैदर ने कहा कि वह भारतीय टीम की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही हैं. उन्होंने कहा, "हमारी कामना है कि भारत यह मैच जीते और पूरे देश में खुशी की लहर दौड़े." सीमा अक्सर भारत के समर्थन में खड़ी नजर आती हैं और इस बार भी उन्होंने टीम इंडिया को ‘बेस्ट ऑफ लक’ कहा.
सीमा हैदर ने जताई भारत की जीत की उम्मीद
सीमा को भरोसा है कि भारतीय खिलाड़ी हमेशा की तरह बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और इस मुकाबले को अपने नाम करेंगे. उनकी तरह ही करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमी इस मैच में भारत की जीत की कामना कर रहे हैं.
सीमा हैदर ने क्या कहा?
सीमा हैदर ने इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा, "भारत-पाकिस्तान का मैच मेरे लिए बेहद खास है. मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि भारत यह मैच जीत जाए ताकि पूरे देश को गर्व महसूस हो. हम सब मिलकर इस जीत की खुशी मनाएंगे."
सीमा ने यह भी बताया कि आज उनके परिवार के लिए एक और खास दिन है. उन्होंने कहा, "आज मेरी बेटी परी का जन्मदिन भी है. अगर भारत यह मैच जीतता है, तो हमारे लिए यह डबल सेलिब्रेशन होगा. हम पूरे परिवार के साथ इस खुशी को सेलिब्रेट करेंगे."
भारत-पाक मुकाबले को लेकर जबरदस्त जोश
भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को हमेशा से ही भावनात्मक और रोमांचक मुकाबले के रूप में देखा जाता है. इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. स्टेडियम में मौजूद दर्शक हों या टीवी स्क्रीन से चिपके करोड़ों प्रशंसक—हर कोई टीम इंडिया की जीत का इंतजार कर रहा है.